राहुल का पता नहीं कि क्या कहना है - अरूण गोविल
मेरठ। मंगलवार को संसद में विपक्ष के नेता और रायबरेली सांसद राहुल गांधी ने अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो सौ फीसद जाति जनगणना कराएगी। राहुल गांधी के इस बयान पर मेरठ से भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा कि वो राहुल गांधी पर टिप्पणी नहीं कर सकते। बुधवार को दिल्ली में सदन के बाहर एक चैनल से बातचीत करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि राहुल गांधी को क्या कहना है समझ नहीं पाते।
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि राहुल गांधी के बारे में कुछ भी कहना बड़ा अजीब सा है। वो बात को किस तरह से लेते हैं, मुझे तो कुछ समझ नहीं आता। गोविल ने राहुल गांधी के लिए आगे कहा कि वो बात को कहीं और ले जाते हैं। राहुल गांधी कहना कुछ चाहते हैं, कुछ और कहते हैं। उनके बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। उनके बारे में टिप्पणी करना मुझे नहीं लगता ठीक है।अरुण गोविल 2 दिन पहले मेरठ में शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा करने पहुंचे। यहां भाजपाईयों द्वारा लगाए गए कांवड़ शिविरों में पहुंचे। शिविरो ंमें उन्होंने भोलों के साथ तस्वीर खिंचवाई।
No comments:
Post a Comment