रियलमी ने 13 प्रो सीरीज़ 5जी का अनावरण किया

 साथ ही रियलमी वॉच एस2 और रियलमी बड्स टी310 भी पेश किए

मेरठ : भारतीय युवाओं के सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने आज अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में लंबे इंतजार के बाद सबसे आधुनिक उत्पाद - रियलमी 13 प्रो सीरीज़ 5जी, रियलमी वॉच एस2 और रियलमी बड्स टी310 पेश किए। रियलमी 13 प्रो सीरीज़ 5जी में दो मॉडल, रियलमी 13 प्रो 5जी और रियलमी 13 प्रो 5जी शामिल हैं। इसमें एआई के साथ अल्ट्रा क्लियर कैमरा है, जो इंप्रेशनिज़्म के महान मास्टर, क्लॉड मोनेट से प्रेरित आकर्षक डिज़ाईन के साथ अत्याधुनिक कैमरा टेक्नोलॉजी पेश करता है।

इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हम आज रियलमी 13 प्रो सीरीज़ 5जी, रियलमी बड्स टी310 और रियलमी वॉच एस2 पेश करके बहुत उत्साहित हैं। युवा यूज़र्स की जरूरतों को समझकर हमने अपने नैक्स्ट एआई लैब और एआईयूआई पॉपुलाईज़र प्लान की घोषणा की, जिसका उद्देश्य नैक्स्ट जनरेशन के एआई अनुभवों को अगले तीन सालों में कम से कम 100 मिलियन यूज़र्स तक पहुँचाना है। रियलमी 13 प्रो सीरीज़ 5जी का लॉन्च यह उद्देश्य पूरा करने की ओर पहला कदम है। रियलमी की एडवांस्ड एआई क्षमताओं द्वारा पॉवर्ड इसके अल्ट्रा-क्लियर कैमरा के साथ यूज़र्स को फोटोग्राफी की बहुत अच्छा अनुभव प्राप्त होता है। रियलमी बड्स टी310 और रियलमी वॉच एस2 अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और क्वालिटी प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती हैं। अपने एआईओटी पोर्टफोलियो में ये नए उत्पाद शामिल करके हम एआईओटी सेगमेंट में अपनी सीमाओं का लगातार विस्तार कर रहे हैं। हम यूज़र्स को इनोवेटिव और उच्च गुणवत्ता के उत्पाद प्रदान करने के अपने इस सफर के लिए उत्साहित हैं, जो टेक्नोलॉजी की संभावनाओं के दायरे बढ़ा रहा है।’’

रियलमी 13 प्रो 5जी बेहतरीन मूल्य और पारंपरिक फ्लैगशिप मानकों को बढ़ाने की रियलमी की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। ड्युअल सोनी 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा और उद्योग के पहले एआई फोटोग्राफी आर्किटेक्चर, हाईपरइमेज कैमरा सिस्टम के साथ यह शूटिंग का अल्ट्रा क्लियर अनुभव प्रदान करता है। इसमें म्यूज़ियम ऑफ फाईन आर्ट्स, बोस्टन (एमएफए) के साथ गठबंधन में बनाया गया अद्वितीय डिज़ाईन है, जिसकी प्रेरणा महान इंप्रेशनिस्ट मास्टर, क्लॉड मोनेट से मिली है, और उनके स्टाईल को नई पीढ़ी के लिए तैयार किया गया है। एआई क्षमताओं के साथ रियलमी 13 प्रो 5जी एक स्मार्ट यूज़र अनुभव प्रदान करता है, जो यूज़र्स और उनकी डिवाईस के बीच व्यवहार के तरीके को बदल देगा। रियलमी 13 प्रो 5जी दो आकर्षक रंगोंः मोनेट गोल्ड और एमराल्ड ग्रीन एवं तीन स्टोरेज विकल्पोंः 8जीबी+256जीबी में 29,999 रुपये, 12जीबी+256जीबी में 31,999 रुपये और 12जीबी+512जीबी में 33,999 रुपये में रियलमी.कॉम, फ्लिपकार्ट और मेनलाईन चैनलों पर मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts