लापरवाही बरतने पर दो अधीशासी ,एक सहायक अभियंता व एक भंडार अधीक्षक निलंबित 

 मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. की प्रबंध निदेशक लापरवाह असफसरों पर लगातार कार्रवाई की रही है। गुरूवार को उन्हाेंने मुरादाबाद जनपद के दो अधीशासी अभियंता एक सहायक अभियंता व एक भंडार अधीक्षक को लापरवाही  में मामले में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एक साथ चार अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। 

जनपद मुरादाबाद के विद्युत वितरण उपखण्ड-III, बिलारी में एल.टी. एबी केबल क्षतिग्रस्त होने के कारण विद्युत आपूर्ति लंबी अवधि के लिए बाधित हुई और उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। एल.टी. केबल की जांच कराए जाने पर एल.टी. केबल मानक के अनुरूप नहीं पाया गया। यह एल.टी. केबल मै. वी मार्क इंडिया लिमिटेड द्वारा आपूर्तित किया गया था इसकी गुणवत्ता के सम्बंध में निरीक्षण/परीक्षण  शेर सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत नगरीय परीक्षण खण्ड-III, गाजियाबाद द्वारा किया गया था। इस एल.टी. केबल को विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद पर मनोज कुमार सहायक अभियंता विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद एवं  अमित कुमार भंडार अधीक्षक विद्युत भंडार खण्ड मुरादाबाद द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच कर प्राप्त किया गया था। अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का उचित निर्वहन न करने, निगम की छवि धूमिल करने,विभाग को वित्तीय हानि पहुचाने, घोर लापरवाही बरतने पर निम्नलिखित अधिकारियों को निलम्बित किया गया ।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts