मेडिकल कॉलेज ललितपुर में ब्लड ट्रांसफ्यूजन विषय पर सी एएम ई व्याख्यान का आयोजन  

 ललितपुर । मेडिकल कॉलेज ललितपुर में ब्लड ट्रांसफ्यूजन विषय पर रक्त केन्द्र एवम पैथालॉजी विभाग मेडिकल कालेज ललितपुर के साझा प्रयास से  सी एम ई (व्याख्यानमाला )आयोजित किया गया।

मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा वी डी पाण्डेय ने बताया कि  कार्यक्रम की अध्यक्षता मेडीकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने की।कार्यक्रम में प्रथम वक्ता के रूप में डा मिली अग्रवाल ने बताया कि होल ब्लड से ब्लड के कंपोनेंट कैसे बनाए जाते हैं तथा उसे किस तापमान पे कितने दिनों तक रखना चाहिए। रक्त केन्द्र की सहायक आचार्य डॉ प्रिया जैन ने बताया कि मरीज में रक्त की मात्रा हिमोग्लोबिन के कम से कम कितना प्रतिशत होना चाहिए जब हम मरीज को रक्त चढ़ते हैं। मरीज में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने पर किस प्रकार प्लेटलेट्स चढ़ाना है विस्तर से समझाया गया।पैथोलॉजी विभाग की सह आचार्य एवम विभागाध्यक्ष डॉ श्रृष्टि सोनी ने बताया कि रक्त केन्द्र से रक्त ससमय चिकित्सकों द्वारा मरीजों के हित में प्रयोग करना चाहिए तथा मरीज को यथा संभव आवाश्यक कंप्लीट ब्लड या ब्लड कंपोनेंट ही चढ़ाना चहिए।

प्रधानाचार्य डॉ द्विजेंद्र नाथ ने कहा कि रक्त बहुत ही महत्वपूर्ण है इसका सदुपयोग करें। व्यक्ति बहुत ही भावुकता के साथ रक्त दान करता है। मैं सभी चिकित्सकों से अनुरोध करता हूं मरीज को आवश्यकता के आधार पर ही ब्लड चढ़ाना चाहिए यदि आवाश्याकता हो तभी ब्लड या ब्लड कंपोनेंट चढ़ाएं क्योंकी रक्त अमूल्य है।

 उन्हाेंने जनपद की आम जनता से अपील की है। शुक्रवार को  विश्व रक्त दाता दिवस के पावन पर्व पर मेडिकल कॉलेज ललितपुर के रक्त केन्द्र में आयोजित रक्त दान शिविर में प्रतिभाग करते हुए भरी सांख्य में रक्त दान करें।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, सभी संकाय सदस्य, जनता अस्पताल ललितपुर के चिकित्सक, एच बी एम अस्पताल ललितपुर के चिकित्सक, पीतांबरा एवम श्री गुरू नानक अस्पताल ललितपुर के नर्सिंग स्टाफ, सीनियर एवम जुनियर रेजिडेंट चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts