चौधरी चरण सिंह विवि व टाइम्स प्रो के बीच ऐतिहासिक एमओयू
छात्रों के लिए नए अवसरों की बहार आएगी
मेरठ। गुरूवार को चौधरी चरण सिंह विवि एवं और टाइम्स प्रो के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में रोजगार प्रकोष्ठ चौधरी चरण सिंह विवि एवं टाइम्स ग्रुप के बीच छात्रों के कौशल विकास, प्लेसमेंट, ऑनलाइन कोर्स प्रमाणपत्र और संचार प्रशिक्षण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से यह समझौता हस्ताक्षर हुआ है।
सर्वप्रथम प्रथम टाइम्स प्रो से आए हुए अतिथि बिजनेस हेड, नेहा झुनझुनवाला, टाइम्स प्रो मुम्बई, गौरव वधब्वर , नेशनल सेल्स हेड, नई दिल्ली , वरुण जिंदल, रीजनल मैनेजर, नई दिल्ली का स्वागत किया गया। रोजगार प्रकोष्ठ के कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव के अनुसार समझौते के तहत, विवि के छात्रों को टाइम्स प्रो द्वारा विभिन्न कोर्स और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा, जो उनके पेशेवर कौशल को बढ़ाने और उन्हें रोजगार के लिए तैयार करने में सहायता करेंगे।
इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला और टाइम्स प्रो की बिजनेस हेड नेहा झुनझुनवाला एमओयू पर हस्ताक्षर कर दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जताई। रोजगार प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक डॉक्टर लक्ष्मण नागर के अनुसार इस एमओयू के अंतर्गत, टाइम्स प्रो विवि के छात्रों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने में सहायक होंगे। टाइम्स प्रो के विशेषज्ञ छात्रों को नवीनतम तकनीकों और उद्योग के ट्रेंड्स के बारे में जागरूक करेंगे, जिससे उनकी कौशल क्षमता में वृद्धि होगी। टाईम्स प्रो की नेहा झुनझुनवाला ने बताया कि यह ग्रुप 184 वर्ष पुराना है एवं इसका अनुबन्ध विभिन्न आई.आई.टी. एवं आई.आई.एम. से है। उपरोक्त ग्रुप के अर्न्तगत फैमिना, टाईम्स गु्रप बुक्स,द टाईम्स ऑफ इण्डिया, टाईम्स नॉव एवं मैजिक ब्रिक्स जैसी मल्टीनेशनल कम्पनियां है।
टाइम्स ग्रुप के वरुण जिंदल ने बताया कि टाइम्स प्रो न केवल कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा, बल्कि विश्वविद्यालय के छात्रों को प्लेसमेंट सहायता भी प्रदान करेगा। इसके तहत, टाइम्स प्रो के विभिन्न विभागों में इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह पहल छात्रों को वास्तविक कार्य अनुभव प्राप्त करने और उनके करियर को मजबूत बनाने में मदद करेगी। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुल सचिव धीरेंद्र वर्मा के अनुसार इस एमओयू के तहत छात्रों को प्रभावी संचार और संवाद कौशल में व्यवहारिक ज्ञान और अनुभव प्राप्त होगा
विश्वविद्यालय के डीन एग्रीकल्चर प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा एवं डीन एजुकेशन प्रोफेसर राकेश कुमार शर्मा ने इस एमओयू को विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया। प्रोफेसर जितेंद्र कुमार के अनुसार यह समझौता हमारे छात्रों के लिए नए द्वार खोलेगा और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने में मदद करेगा। टाइम्स प्रो के साथ हमारा यह सहयोग छात्रों के पेशेवर विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर कुल सचिव धीरेंद्र वर्मा , प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव, प्रोफेसर राहुल कुमार , प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ,प्रोफेसर राकेश शर्मा, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह डॉ लक्ष्मण नागर, डा. नितिन गर्ग, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र कुमार गुप्ता, कुशाग्र, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment