प्रबंध निदेशक ने विद्युत सप्लाई की समीक्षा में तीन  अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी 

मेरठ। पी वी वी एन एल की प्रबंध निदेशक के निर्देशन में एवं निदेशक (तकनीकी) की अध्यक्षता मे विद्युत आपूर्ति के संबंध मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक आहूत हुई, बैठक मे विद्युत सप्लाई की समीक्षा की गयी।
 वीडियो कान्फ्रेसिंग में डिस्कांम के समस्त 14 जनपदों के अधिकारियों से विद्युत आपूर्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी।  कंकरखेडा, मेरठ मे केबल क्षतिग्रस्त होने से विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर, अधिकारियों से जवाब-तलब किया गया, इस संबंध में अवर अभियन्ता  सोनू कुमार, जितेन्द्र वर्मा, उपखण्ड अधिकारी एवं  सुधांशु श्रीवास्तव, अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय चर्तुथ, मेरठ को अधिक समय तक विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में डिस्काॅम द्वारा कारण बताओ नोटिस निर्गत किया गया है। इस संबंध में  धीरज सिन्हा मुख्य अभियन्ता मेरठ क्षेत्र, प्रथम मेरठ द्वारा भी आश्वस्त किया गया है कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की जॉच कराकर, संबंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जायेगी। प्रबन्ध निदेशक द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जायें। विद्युत व्यवधान अटेण्ड करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही करने पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाऐगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts