1857 के क्रांतिवीरों को  किया  नमन

परिसर वीर बलिदानी अमर शहीदों के नारो से गूंज उठा, बच्चों को क्रांतिवीरों के बलिदान की वीडियो दिखाया गया

मेरठ। बृहस्पतिवार को रुड़की रोड स्थित रोम्बस वर्ल्ड स्कूल शहीदो की में क्रांति दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ विशेष प्रार्थना सभा के साथ किया गया। समस्त विद्यालय परिसर वीर बलिदानी अमर शहीदों के नारो से गूंज उठा ।

1857 की क्रांति के विषय मे क्रांतिवीरों के बलिदान की वीडियो दिखाई गयी। 1857 क्रांति के सूत्रधार धन सिंह कोतवाल व मंगल पांडे आदि क्रांतिवीरो के पराक्रम और बलिदान से सम्बंधित जानकारियां देते हुए बच्चों से मौखिक प्रश्नावाली पूछी गई । सामाजिक विज्ञान की शिक्षिकाओं के द्वारा बच्चों को सम्बोधित करते हुए बच्चों को क्रांतिवीरों के शौर्य व आजादी की लड़ाई में उन्होंने किस प्रकार अपना जीवन का बलिदान किया सब विषयों से अवगत कराया। शिक्षकों द्वारा क्रांतिकारियों कि याद में प्राचीन औघड़नाथ मंदिर व मेरठ जिले के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया ।इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कोहली ने उत्साह वर्धन करते हुए बच्चों अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव के साथ राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर परनेट्स कॉर्डिनेटर मधुर कोहली, विद्यालय प्रशासनिक अधिकारी अंकुर सिवाच, प्रतिभा पंडित आदि का सहयोग रहा ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts