डीएम व एसएसपी ने चुनाव से जुडे़े अधिकारियों की  ब्रीफिंक की 

 मेरठ। बुधवार को पुलिस लाईन्स, जनपद मेरठ स्थित ग्राउण्ड में प्रथम चरण के निर्वाचन हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मेरठ के द्वारा सभी पुलिस बलो एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट की मीटिंग  की गयी। जिसमे केन्द्रीय पुलिस बलो के अधिकारी, कर्मचारी व मतदान हेतु अन्य जनपदों से आये हुए पुलिसकर्मी और जनपदीय पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।
 सभी पुलिस बल को मतदान के दिन की कार्यवाही, उनके आचरण और कर्तव्यों के बारे में ब्रीफ किया गया । सभी को बताया गया कि शन्तिपूर्वक, पारदर्शी एवं निष्पक्ष चुनाव कराना हम सबकी जिम्मेदारी है और इस जिम्मेदारी के लिए हमें अपना आचरण और व्यवहार निष्पक्ष रखना है । अगले 48 घण्टों में मतदान समाप्ति तक प्रचार-प्रसार की अनुमति नही होती है । अतः कहीं भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नही होना चाहिए । यदि कोई आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्ध तत्काल विधिक कार्यवाही की जाये । सभी पुलिस बल अपनी सक्रियता क्षेत्र में बढाये, जिससे की मतदाताओं को प्रभावित करने की कोई भी संभावना और प्रयास सफल न हो पाये । मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु कहीं भी शराब, पैसे या अन्य कोई साम्रगी बांटने की शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल ही कार्यवाही की जाये । दिनांक 18.04.2024 को पोलिंग पार्टी सुरक्षा बलों के साथ समय से रवाना हो । उसके उपरान्त सभी पोलिंग पार्टिया सकुशल समय से अपने-अपने मतदान केन्द्रों तक पहुंच जाये । जिसकी सूचना सेक्टर पुलिस अधिकारी कन्ट्रोल रूम को भेजेगें । मतदान के दिन सभी भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करेगें । मतदान केन्द्र की 200 मीटर परिधि में कोई  वाहन या मोबाइल फोन लाने की इजाजत या अनुमति नही है । कोई भी सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति अपना सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र के 200 मीटर की परिधि के अन्दर नही ला सकता है । मतदान केन्द्र के बाहर अनावश्यक तौर पर भीड़भाड़ न होने दी जाये । यदि कोई समस्या आती है तो तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारी को सूचित करें । सभी सेक्टर पुलिस अधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट एक साथ भ्रमणशील रहेगें । उपस्थित अधिकारियों द्वारा सभी लोगो से अपेक्षा की गयी कि निर्भीक होकर निष्पक्ष, शान्तिपूर्वक और पारदर्शी तरीके से मतदाताओं को उनके अधिकार का प्रयोग करने में मदद करेगें ।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts