जयंत काफिला रुकवाकर सब्जी वाले से खरीदी ककड़ी

मेरठ। रालोद मुखिया जयंत चौधरी बुधवार को मेरठ में ककड़ी- खीरे खरीदते नजर आए। जयंत चौधरी ने सब्जी वाले की दुकान देखकर अपना काफिला रुकवाया। इसके बाद खुद कार से उतरकर सब्जी वाले की दुकान पर पहुंचे। जयंत ने सब्जी वाले को गले लगाया और उससे ककड़ी और खीरा खरीदा। जयंत को देखकर दुकान पर काफी लोगों की भीड़ लग गई। जयंत ने लोगों के साथ सेल्फी ली और उनसे बात कर चुनावी हाल जाना।
बुधवार को बिजनौर लोकसभा सीट की हस्तिनापुर विधानसभा में जयंत चौधरी की चुनावी जनसभा थी। रालोद प्रमुख यहां बिजनौर से एनडीए गठबंधन से रालोद प्रत्याशी चंदन चौहान के लिए चुनावी जनसभा करने आए थे। प्रथम चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मवाना के तहसील रोड के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा थी। जयंत इस जनसभा में जा रहे थे। इसी बीच उन्हें एक सब्जी की दुकान देखकर जयंत ने वहां अपना काफिला रुकवाया। ककड़ी, खीरा खरीदने के बाद जयंत चौधरी सब्जीवाले को पैसे देने लगे तो विक्रेता ने पैसे लेने से इंकार कर दिया। इसके बाद जयंत ने जबरन पैसे दिए।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts