मवाना रोड पर एमडीए ने चलाया अवैध काॅलोनियों के खिलाफ अभियान
जेसीबी मशीनों ने ध्वस्त की सड़क , बाउड्री वाल व बिजली के खंबे
मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण के बुलडोजर का अवैध कालोनियों पर अभियान जारी है। जोन डी के अंर्गगत मवाना रोड पर अवैध कॉलाेनियों के खिलाफ अभियान एमडीए की टीम ने चलाया। इस दौरान आधा दर्जन अवैध कॉलोनियों को नेस्ताबूत किया गया ।
प्रवर्तन खण्ड के प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन के नेतृत्व में व उप प्रभारी एवं प्रवर्तन खण्ड के समस्त स्टाफ एवं थाना पुलिस बल की उपस्थिति में विशेष अभियान की शुरूआत मवाना रोड पर रिलायंस पैट्रोल पंप के पास सिल्वर इंटरप्राइजेज से हुई।जहां पर अमित चौहान पुत्र ओमबीर चौहान द्वारा लगभग 15000 वर्ग मी० क्षेत्रफल के भूभाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सडके व विभिन्न भूखण्डों की नींव स्तर तक निर्मित व निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल व बिजली के खम्भों को ध्वस्त किया गया ।इसके बाद शक्ति सिंह द्वारा हस्तिनापुर रोड पर नहर के निकट मवाना पर लगभग 20000 वर्ग मी० क्षेत्रफल के भूभाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सडके व विभिन्न भूखण्डों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल व एक साईट ऑफिस निर्माणाधीन कलोनाईजर के कार्यालय एवं सीवर आदि को ध्वस्त किया गया है । अजय प्रधान द्वारा द्वारा हस्तिनापुर रोड पर नहर के निकट मवाना पर लगभग 12000 वर्ग मी० क्षेत्रफल के भूभाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सडके व विभिन्न भूखण्डों की नींव स्तर तक निर्मित निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल व एक साईट ऑफिस निर्माणाधीन कलोनाईजर के कार्यालय को ध्वस्त किया गया है । राहुल मित्थल द्वारा नहर के निकट मवाना पर लगभग 22000 वर्ग मी० क्षेत्रफल के भूभाग में निर्माणाधीन अवैध कॉलोनी में सडके व विभिन्न भूखण्डों की नींव स्तर तक निर्मित व निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल को ध्वस्त किया गया है ।मवाना मील बाईपास रोड पर लगभग 3 अवैध कालोनियों के क्षेत्रफल 10000, 12000 च 11000 वर्ग मी० क्षेत्रफल पर निर्माणाधीन सडके व विभिन्न मूखण्डों की नींव स्तर तक निर्मित एवं निर्माणधीण बाउड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। इस दौरान मवाना पुलिस पूरी तरह मुस्तद रही।
No comments:
Post a Comment