9 मार्च को आयोजित की जायेगी पेंशन अदालत

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के सेवानिवृत्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए, पेंशन अदालत का आयोजन माह मार्च में द्वितीय शनिवार को डिस्काॅम मुख्यालय ऊर्जा भवन मेरठ, पर प्रातः 11ः00 बजे किया जायेगा जिससे कि विद्यमान नियमों के अन्तर्गत पेंशन/पारिवारिक पेंशन से सम्बन्धित समस्याओं का ‘‘पेंशन अदालत‘‘ के माध्यम से निस्तारण कराया जा सके। 

इस सम्बन्ध में कारपोरेशन(मुख्यालय), शक्ति भवन, लखनऊ द्वारा त्रैमासिक पेंशन अदालत का आयोजन (मार्च, जून, सितम्बर एवं दिसम्बर) माह के द्वितीय शनिवार को किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। पेंशन अदालत में दर्ज कराये जाने वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जायेगा। इस सम्बन्ध में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि.के सेवानिवृत्त अधिकारी/कर्मचारी, सम्बन्धित पत्रों/अभिलेखों सहित पेंशन अदालत में ससमय प्रतिभाग कर, लाभान्वित हो सकते हैं।सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों के सम्बन्ध में कारपोरेशन(मुख्यालय), शक्ति भवन, लखनऊ द्वारा यह भी निर्देशित किया गया है कि सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की पेंशन/अनन्तिम पेंशन एवं अन्य सेवानैवृत्तिक देयों का भुगतान उनकी सेवानिवृत्ति तिथि पर किया जाये।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts