पीएम मोदी ने रैपिड रेल के दूसरे फेज को दिखाई हरी झंडी 

 अब साहिबाद से मोदी नगर तक दौड़ेगी रैपिड 

गाजियाबाद।  बुधवार को  गाजियाबाद में देश की पहली रीजनल रैपिड रेल के दूसरा फेज शुरू हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता से वर्चुअली इसका शुभारंभ  किया। नमो भारत रैपिड रेड का दूसरे फेज दुहाई से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक करीब 17 किलोमीटर लंबा होगा। इसके शुरू होने से रैपिड रेल अब साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक 34 किलोमीटर चलेगी। इससे नौकरी करने वाले यात्रियों को रैपिड रेल का काफी फायदा मिलेगा जो अब तक बसों व अन्य माध्यमों से डयूटी कर रहे थे। 

एनसीआरटीसी  के प्रेस प्रवक्ता  प्रवक्ता पुनीत वत्स ने बताया, 'सेकेंड फेज के 17 किलोमीटर में कुल 3 स्टेशन...मुरादनगर, मोदीनगर साउथ और मोदीनगर नॉर्थ हैं। गाजियाबाद के मुरादनगर रैपिड रेल स्टेशन पर इनॉगरेशन कार्यक्रम हुआ। इसमें केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, गाजियाबाद के सांसद जनरल वीके सिंह और मेरठ के सांसद राजेंद्र अग्रवाल सहित एनसीआरटीसी  के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "आज हमारे पास मेट्रो ऑपरेशनल का नेटवर्क करीब 906 किमी है। करीब 940 किमी लाइन पर काम चल रहा है। जब 940 किमी लाइन का काम पूरा हो जाएगा, तब हमारे पास विश्व का दूसरा सबसे बड़ा मेट्रो रूट होगा। आज हम सब PM मोदी के साथ जुड़े। और आज कोलकाता में भारत की पहली अंडरवॉटर मेट्रो रेल का भी उद्घाटन हुआ। ये हमारे लिए एक और बड़ा कदम है।"

मेरठ साउथ स्टेशन अभी तैयार नहीं

दिल्ली को मेरठ से जोड़ने वाली भारत के पहली (रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम) कॉरिडोर की आधारशिला मार्च 2019 में पीएम नरेंद्र मोदी ने रखी थी। पहले फेज में गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई तक अक्टूबर 2023 में नमो भारत ट्रेनें चलाई गईं। तब भी इनका उद्घाटन करने के लिए PM मोदी गाजियाबाद आए थे। सेकेंड फेज में ये ट्रेनें दुहाई से आगे मेरठ साउथ स्टेशन तक चलनी थी, लेकिन ये स्टेशन तैयार नहीं हैं। इस वजह से सेकेंड फेज में फिलहाल इसका संचालन दुहाई से आगे मोदीनगर नॉर्थ स्टेशन तक ही शुरू किया गया।

160 की स्पीड पर दौड़ेंगी ट्रेनें

नमो भारत रैपिड ट्रेन की स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। ये कॉरिडोर दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाता है, जिसकी दूरी करीब 82 KM है। पूरा कॉरिडोर शुरू होने के बाद मेरठ से दिल्ली की दूरी सिर्फ 50 मिनट में पूरी हो सकेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts