"मेहंदी रचा कर दिया मतदान करने का संदेश

 मतदाता जागरूकता" विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

   मेरठ। एन ए एस कॉलेज, की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई "प्रथम" के "सात दिवसीय विशेष शिविर " के अंतर्गत आज "उठे समाज के लिए उठे उठे, जगे समाज के लिए जगे-जगे" लक्ष्य गीत के समूह गान के साथ शिविर का प्रारंभ हुआ। प्रथम सत्र में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।जिसके अंतर्गत "मतदाता जागरूकता" विषय पर मेहंदी प्रतियोगिता में "वोट फॉर इंडिया" "मत दान हमारा अधिकार" है के स्लोगन के साथ-साथ 'मतदान पेटी', वोट के साइन के साथ हाथ, वोट दाल की नारी का चित्र हथेली पर मेहंदी से बहुत खूबसूरती के साथ उकेरे गए। 

मेहंदी प्रतियोगिता में कल 33 छात्राओं ने प्रतिभा किया। जिसमें प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान ने प्राप्त किया। मेहंदी प्रतियोगिता के बाद विद्यार्थियों की वॉक क्षमता तथा उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने हेतु आश्वासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया "आशु भाषण प्रतियोगिता" का आयोजन किया गया जिसमें शिविर के सभी 50 श्रम सेवक सेविकाओं ने मेरा भारत,पर्यावरण संरक्षण तथा जीवन में शिक्षक का महत्व विषय पर विचार प्रस्तुत कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भोजन उपरांत द्वितीय सत्र में मुख्य अतिथि डॉक्टर निधि चौधरी अध्यक्ष होम साइंस डिपार्टमेंट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, एवं विशिष्ट अतिथिडॉक्टर सोनम विहान के साथ-साथ डाइटिशियन ईशा, अर्पिता, सौम्या, डाइटिशियन  ने उपस्थित स्थानीय लोगो, विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक टिप्स दिए तथा मोटे अनाज पर आधारित खाद्य पदार्थ के खाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पहले हमारे नानी नाना दादा दादी हमारे बड़े बुजुर्ग घर में ज्वार, बाजरा, रागी, चानी, मक्का, कुट्टू आदि मोटे अनाज बना कर खाते थे और अब बच्चों को भी खिलाते थे इसलिए उसे समय स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बहुत कम होती थी अगर आज हम पुणे इस परंपरा को मोटे अनाजों कोअपने जीवन शैली में शामिल करें तो हम रोगों को दूर भगा सकते हैं।  इस अवसर पर डॉक्टर शालिनी धामा, डॉक्टर पूर्णिमा वशिष्ठ, दीपांजलि ,सुप्रिया गुप्ता ,संजय, आकाश, अशरफ, सार्थक, शुभी, भारती,निष्ठा, यश, रिया का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts