विश्व कैंसर दिवस 

 235 व्यक्तियों की ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं 140 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर  की जांच

मेरठ। विश्व कैंसर दिवस‘‘ को Close the Care Gap’  थीम के रूप मे मनाया गया। उक्त दिवस के आयोजन हेतु एक वृहद निःशुल्क जन-जागरूकता व जॉच/उपचार शिविर का आयोजन पी.एल.शर्मा जिला चिकित्सालय मेरठ व जनपद की समस्त स्वास्थ्य ईकाइयों पर किया गया। उक्त शिविर का उदघाटन प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. योगेश अग्रवाल व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अखिलेश मोहन द्वारा किया गया।

उक्त शिविर में आने वाले सभी जन-मानस कों कैंसर रोग के जोखिम कारक जैसे-तम्बाकू प्रयोग, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह, मोटापा, अनुचित आहार, शारीरिक निष्क्रिया से सम्बन्धित जानकारी भी विस्तृत रूप में प्रदान की गयी। साथ ही ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, सवाईकल कैंसर, के बारे मे जन-मानस को आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उक्त शिविरों में कुल 235 व्यक्तियों की ओरल कैंसर की स्क्रीनिंग एवं 140 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर के बारे मे स्वयं जॉच के बारे मे जानकारी प्रदान की गयी। उपरोक्त दिवस के आयोजन में डा कटारिया, कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनसीडी सेल एवं समस्त एनसीडी क्लीनिक स्टॉफ, एनओएचपी स्टॉफ आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts