जनपद की चार ग्राम पंचायतों ने पेश किया टीबी मुक्त होने का दावा
निर्धारित प्रक्रिया पूरी होने पर मिलेगा टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया- जनपद की जिन चार पंचायतों की ओर से दावा प्रस्तुत किया गया है उनमें तीन में टीबी का एक भी मरीज नहीं है, केवल एक पंचायत में टीबी का एक मरीज है। उन्होंने बताया- दादरी ब्लॉक की दो पंचायत उपरालसी व गुलावठी खुर्द, जेवर ब्लॉक की दो पंचायत चचूरा व दिलेरपुर की ओर से टीबी मुक्त पंचायत का दर्जा हासिल करने के लिए दावा पेश किया गया है। उन्होंने बताया- दादरी की उपरालसी पंचायत में 1388 की आबादी में केवल एक टीबी मरीज मिला है, जबकि गत वर्ष यहां टीबी सक्सेस रेट सौ प्रतिशत था। इसके अलावा यहां दवा वितरण, निक्षय पोषण योजना, न्यूट्रिशन सपोर्ट में भी उपलब्धि सौ प्रतिशत रही। 1469 की आबादी वाली गुलावठी खुर्द पंचायत में एक भी टीबी रोगी नहीं है। इसी तरह जेवर ब्लॉक की दो पंचायत चचूरा व दिलेरपुर में टीबी का एक भी रोगी नहीं है। चचूरा की आबादी 2005 व दिलेरपुर की आबादी 207 है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. आर.पी सिंह ने बताया- जिला पंचायती राज अधिकारी की ओर से टीबी मुक्त पंचायत का दावा पेश किये जाने के बाद सत्यापन का कार्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। 15 फरवरी तक सत्यापन कर लिया जाएगा। उसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी कर इन्हें टीबी मुक्त पंचायत का प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
टीबी मुक्त पंचायत घोषित करने की प्रक्रिया
जनपद स्तरीय सत्यापन कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित सदस्य, जिला पंचायती राज अधिकारी एवं उनके द्वारा नामित सदस्य, जिला क्षय रोग अधिकारी, आईएमए के प्रतिनिधि, मेडिकल कालेज के कम्युनिटी मेडिसिन के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागों के प्रतिनिधियों को सम्मिलित करते हुए टीम का गठन किया जाना है। जनपद स्तरीय सत्यापन कमेटी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अध्यक्ष और जिला क्षय रोग अधिकारी को सहयोजक नामित किया गया है।
ब्लाक स्तर से प्रस्तुत दावों के परीक्षण के उपरान्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित जनपद स्तरीय टीम इन ग्राम पंचायतों एवं आंकड़ों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूरा करेगी। जिलाधिकारी इन ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत घोषित करते हुए उन्हें प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे।
No comments:
Post a Comment