सरधना के महादेव गांव में अधेड़ डेरी संचालक की गोली मारकर हत्या
लेनदेन के चलते आरोपी ने दिया घटना को अंजाम
मेरठ। गुरूवार को सरधना के महादेव गांव में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। माैके पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
गुरूवार को सरधना के महादेव गांव में हफीजुददीन पुत्र फजलूदीन खेत में गन्ने की छिलाई रजवाई की पटरी गया था। तभी उसे गांव कालंद पुल के पास महेश के खेत में एक व्यक्ति ने गोली मार दी । गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलावस्था में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत की खबर जैेसे ही परिनजों काे लगी वहां कोहराम मच गया। मामला रूपये के लेनदेन का बताया जा रहा है। जिसके कारण उसका विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल का मुआयना किया। वही आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस ने दबिश दी। लेकिन उसका कोई पता चल नहीं चल पाया। घटना के बाद गांव में शोक कर लहर है। थाना प्रभारी प्रताप सिंह जांच कर कार्रवाई का आश्वसन दिया है। वही पुत्र वधु सना ने बताया कि वह बैंक से पैसे निकाल कर लाए थे । बैक से एक लाख रूपये निकाले थे। घटना के बाद पर्स व रूपये गायब है।


No comments:
Post a Comment