होटल मालिक के बेटे ने की हर्ष फायरिंग
अज्ञात युवक ने डीजीपी और सीएम को वीडियो ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित हापुड़ रोड पर होटल किंग पैलेस के मालिक के बेटे का हर्ष फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है। एक युवक ने वायरल वीडियो को डीजीपी और सीएम को ट्वीट कर आरोपी पर कार्यवाही की मांग की है। वायरल वीडियो में जीएसटी चोरी व एमडीए के साथ मिलकर बिना नक्शा निर्माण जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं। थाना पुलिस वायरल वीडियो संज्ञान में आने पर कार्यवाही की बात कह रही है।
हापुड़ रोड स्थित होटल किंग पैलेस का एक वीडियो वायल होने के बाद एक युवक ने डीजीपी और सीएम को वीडियो ट्वीट कर दिया। लिखा की वीडियो होटल किंग पैलेस के मालिक के बेटे का अरमान का है। जो बेखौफ होकर होटल की छत से हर्ष फायरिंग कर रहा है। हर्ष फायरिंग के बाद आरोपी अरमान ने वीडियो को अपनी आइडी पर अपलोड कर दिया। वही खालिद नाम के युवक ने वीडियो को डीजीपी और मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए होटल के मालिक और उसके पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। वीडियो के बारे में एसएसपी रोहित ने सजवाण ने लोहिया नगर पुलिस को वीडियो की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।
हैदराबाद से जीएसटी चोरी कर बिना नक्शा पास कराए होटल का कराया निर्माण
खालिद ने डीजीपी और मुख्यमंत्री को ट्वीट करते हुए बताया कि आरोपी अरमान ने हैदराबाद से एक बड़ी जीएसटी की चोरी की है। एमडीए से मिली भगत के चलते बिना नक्शा पास कराए होटल का निर्माण कराया है। एसएसपी रोहित साजवान का कहना है कि जांच जीएसटी विभाग और एमडीए के अधिकारियों को करनी है हर्ष फायरिंग के वायरल वीडियो के बारे में थाना पुलिस को जांच का आदेश दे दिया गया है।


No comments:
Post a Comment