ईडी ने केजरीवाल को भेजा पांचवां समन

नई दिल्ली (एजेंसी)।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कथित शराब घोटोला मामले में बार-बार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा भेजे गए समन की अनदेखी कर रहे हैं। अब तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के कई नेता पर शिकंजा कस चुका है। इस मामले में के. कविता से भी पूछताछ हो सकती है। वहीं जब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए ईडी ने समन भेजा तो इसे गैर-कानूनी बताते हुए उन्होंने एजेंसी के पास जाने से इनकार कर दिया।
हालांकि ईडी ने अरविंद केजरीवाल को चौथा समन भेजा और आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा था लेकिन केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं हुए। इसके बाद ईडी ने उन्हें अब पांचवां समन जारी करते हुए कल यानी 19 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। बता दें कि सीएम केजरीवाल आज से 3 दिनों के लिए गोवा जाने वाले हैं ऐसे में वो पांचवे समन पर भी पेश नहीं होंगे।
सीएम केजरीवाल को समन देने के बाद भी जब वह आज ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो जांच एजेंसी ने उन्हें अब पांचवां समन जारी करते हुए कल यानी 19 जनवरी को पेश होने के लिए बुलाया है। आप से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सीएम केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने वाले हैं। ऐसे में ईडी के सामने उनके पेश होने की संभावना नहीं है।
 उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल पहले 11 जनवरी को ही दो दिनों के लिए गोवा जाने वाले थे, लेकिन दिल्ली में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की तैयारियों के चलते उन्हें यह दौरा टालना पड़ा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts