बहनाें को नहीं होगी बसों में यात्रा करने में परेशानी 

यात्रियों की संख्या को देखते हुए बढ़ेंगे बसों के फेरे

मेरठ।भाई दूज पर यूपी रोडवेज बहनों को सुगम यात्रा की सुविधा देगा। बहनों के लिए यूपी रोडवेज की बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं। बहनों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने के लिए यूपी रोडवेज ने तैयारियां की हैं।

यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या और उनके फेरे बढ़ाए जा रहे हैं। मेरठ से दिल्ली और बिजनौर रूट पर यात्रियों की संख्या अधिक होने के कारण खासतौर पर इन रूटों पर बसों के फेरे बढ़े हैं। ड्राइवर, कंडक्टर को इसके लिए अलग से प्रोत्साहन राशि दी जा रही है।मेरठ रीजन में प्रतिदिन 700 से अधिक बसों का संचालन होता है। यहां से हरिद्वार, ऋषिकेश, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, सहारनपुर, बरेली, मुरादाबाद, हाथरस, रामपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, दिल्ली, गाजियाबाद समेत कई जिलों के लिए बसें जाती हैं। सबसे ज्यादा यात्री लोड बिजनौर रूट पर रहता है।

एआरएम मेरठ डिपो जगदीश सिंह व एआरएम भैसाली डिपो अरविंद कुमार कहते हैं कि यात्रियों की संख्या बढ़ेगी वैसे ही बसों को भी बढ़ाया जाएगा। रात में भी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। यात्रियों की संख्या के अनुसार बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts