दीपावली पर दो घरों के बुझे चिराग
गंधक पोटाश के देसी पटाखे से दो लोगों की मौत
भाईदूज से पहले गुजर गया 4 बहनों का इकलौता भाई, मातम में बदली खुशियां
मेरठ। दीपावली का त्यौहार किसी के खुशी व किसी के लिए गम लेकर आया। मेरठ के परतापुर व इंचौली क्षेत्र में गंधक, पोटाख के देसी पटाखे ने दो लोगों की जान ले ली। भाईदूज से पहले 4 बहनों का इकलौता भाई गुजर गया। वहीं दीपावली के दिन घर का मुखिया ही नाल से बारुद दागते वक्त चल बसा। पाइप के धमाके से दो घरोंं की खुशियां मातम में बदल गईं।
फलावदा थाना क्षेत्र के सकौती गांव निवासी युद्धवीर सिंह उर्फ गुड्डू पीएसी में हैं। उनकी बेटी वर्णिका की शादी इंचौली थाना क्षेत्र के फिटकरी गांव निवासी प्रवेश के साथ हुई थी। युद्धवीर सिंह का 11 वर्षीय बेटा वरदान बहन के घर पर रहकर ही कक्षा पांच की पढ़ाई कर रहा था। रविवार को इंचौली में वरदान उम्र 11 साल अपनी बहन के ससुराल में इमामजस्ते में गंधक, पोटाश को साथ मिलाकर कूट रहा था। उसे नाल से पटाखे का धमाका करना था। तभी धमाका हुआ उसका हाथ, पैर बस्ट हो गया। आनंद अस्पताल में सोमवार सुबह मौत हो गई। वरदान चार बहनों का इकलौता भाई था। भाई दूज से पहले इकलौते छोटे भाई के गुजरने से बहनों का रो रोकर बुरा हाल है।
गंधक, पोटाश के कारण फटी नाल छाती में घुसी
परतापुर के शताब्दीनगर ई पाकेट वन में हुई। रामकुमार(40) पुत्र शीशुपाल गंधक पोटाश मिलाकर पाइप वाले धमाके से छोड़ रहा था। गंधक पोटाश की मात्रा ज्यादा होने के कारण नाल फट गई और रामकुमार की छाती में घुस गई। रामकुमार की मौके पर ही मौत हो गई। परतापुर थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। गंधक-पोटाश छोड़ते समय धमाके के बाद सरिया छाती में घुसने से युवक की मौत हो गई।
No comments:
Post a Comment