मुजफ्फरनगर में सड़क हादसे में मेरठ के मामा-भांजे की दर्दनाक मौत
नाना को मिठाई खिलाकर कार से दोस्तों साथ घूमने निकला था विशाल
मेरठ। मुजफ्फरनगर में ट्रक में टक्कर लगने से हाईवे एनएच 58 पर कार सवार 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में मेरठ के सूरजकुंड का रहने वाला अमन भी था। अमन अपने भांजे विशाल के कहने पर मसूरी ट्रिप पर जा रहा था। सभी 6 लोग मिलकर घूमने जा रहे थे। हादसे में मामा अमन, भांजा विशाल की भी मौत हो गई। दोनों ही परिवारों को सुबह 7 बजे घटना की जानकारी मिली, तबसे घरों में मातम पसरा है।
आर्यनगर में अमन उम्र 23 साल का घर है। घर में अमन के पिता मुंशीलाल, मां राजवती हैं। घरवालों ने बताया कि अमन मोहन नगर में अपनी बहन रेखा पत्नी सुनील के घर रहता था। वहीं एक चाय की दुकान में काम करता था। अभी दीपावली पर बहन के यहां से मेरठ त्योहार मनाने आया था। सोमवार रात मोहन नगर से भांजा विशाल यहां मेरठ नाना, नानी के घर आया। भांजा अपने साथ कार में 4 दोस्तों को लेकर आया मसूरी घूमने चल रहे हैं कहकर अमन को बुलाकर ले गया।विशाल ने कहा कि मामा मसूरी घूमने चल रहे हैं। हम सारे लोग जा रहे हैं तुम भी चलो। अपनी जिद पर विशाल,अमन को अपने साथ सियाज कार से ले गया। मंगलवार की सुबह यह हादसे की खबर आ पहुंची। घरवालों ने बताया कि विशाल ने आकर खूब जिद करी कि मामा भी साथ जाएंगे। अपने नानाजी को मिठाई खिलाकर और आशीर्वाद लेकर गया था। पता नहीं वापस लौटूंगा या नहीं इसलिए नाना अभी मेरे हाथ से मिठाई खा लो।
परिवारों में मचा कौहराम
हादसे की खबर जैसे ही घर में पहुंची तो दोनों घरों में कोहराम मच गया। मेरठ में सूरजकुंड के पूर्व पार्षद, भाजपा नेता अंशुल गुप्ता पीड़ित परिवार के पास दुख जताने पहुंचे। पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। बहनें भी दुखी हैं कि भाईदूज से पहले भाई गुजर गया। अब किसे तिलक करेंगी। मृतक अमन के पांच बहनें है ंसभी शादीशुदा हैं। एक बड़ा भाई प्रदीप है। सबसे छोटा अमन था।
No comments:
Post a Comment