एसआईआर सरकार का काम, संगठन सिर्फ करेगा सहयोग- पंकज चौधरी
लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष पंकज चौधरी ने एसआईआर को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच संगठन की भूमिका स्पष्ट कर दी है। विपक्षी दलों, विशेषकर समाजवादी पार्टी द्वारा लगाए जा रहे 'वोट काटने' के आरोपों के बीच अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण सरकार और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है, पार्टी संगठन इसमें 'ड्राइविंग सीट' पर नहीं है।
सरकार और संगठन के बीच स्पष्ट विभाजन
पंकज चौधरी ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि एसआईआर एक शुद्ध रूप से प्रशासनिक प्रक्रिया है।
संगठन की भूमिका: "भाजपा संगठन का काम यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। हम केवल जागरूकता और सहयोग का काम करेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ना या हटाना प्रशासन और चुनाव आयोग का संवैधानिक अधिकार है।"
ड्राइविंग सीट पर सरकार: उन्होंने दो टूक कहा कि संगठन प्रशासन के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करेगा। "ड्राइविंग सीट पर सरकार और संबंधित विभाग हैं, हम नहीं।"
विपक्ष के आरोपों पर पलटवार
संजय सिंह और अखिलेश यादव द्वारा 'साढ़े चार करोड़ वोट गायब' करने के आरोपों पर पंकज चौधरी ने कहा कि विपक्ष हार के डर से पहले ही बहाने खोज रहा है। उन्होंने कहा कि एसआईआर का उद्देश्य केवल फर्जी मतदाताओं, मृतकों और शिफ्ट हो चुके लोगों के नाम हटाना है ताकि लोकतंत्र की पवित्रता बनी रहे।
कार्यकर्ताओं को निर्देश: बूथ पर जाकर करें मदद
हालांकि पंकज चौधरी ने संगठन को ड्राइविंग सीट से बाहर बताया, लेकिन उन्होंने कार्यकर्ताओं को 'एक्टिव मोड' में रहने का निर्देश दिया है।
बूथ स्तर पर सक्रियता: कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे हर बूथ पर जाकर यह देखें कि क्या पात्र लोगों के पास फॉर्म उपलब्ध हैं।
पारदर्शिता: यदि किसी का नाम गलत तरीके से काटा जा रहा है, तो उसकी सूचना तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को दी जाए।


No comments:
Post a Comment