आईआईएमटी विवि में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया लोहड़ी का पर्व
मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय में लोहड़ी का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। आईआईएमटी विवि के होटल मैनेजमेंट कॉलेज के लॉन में अग्नि शिखा/लोहड़ी प्रज्वलित करने के साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर लोहड़ी का पर्व मनाया गया।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के निदेशक प्रशासन डॉ संदीप कुमार, डीन एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज डॉ लखविंदर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, कुलपति डॉ0 दीपा शर्मा ने समस्त आईआईएमटी परिवार को लोहड़ी के शुभ पर्व की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में लोहड़ी की थीम पर आईआईएमटी के शिक्षकों और कर्मचारियों ने सुरों की महफिल सजाई। ग्रुप डांस, सोलो डांस के अलावा सिंगिंग और कविता-शायरी के साथ सभी शिक्षकों ने प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में ओपन माइक राउंड में अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। रेवड़ी, मूंगफली और पॉप कॉर्न वितरण के साथ सभी ने एक-दूसरे को लोहड़ी की बधाई दी।
आईआईएमटी एकेडमी में सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाई
आईआईएमटी एकेडमी, गंगानगर में भी भारतीय लोक परंपराओं का सम्मान करते हुए लोहड़ी पर्व हर्षाेल्लास एवं सकारात्मक वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सामूहिक रूप से लोहड़ी जलाई गई, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव, ऊर्जा और सांस्कृतिक चेतना का संचार हुआ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल जी, प्रबंध संचालिका श्रीमती पियांशु अग्रवाल जी ने इस आयोजन को अत्यंत सराहनीय बताया। डायरेक्टर डॉ पी. के. शर्मा व विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका शर्मा सभी को लोहड़ी की शुभकामनाएँ दीं।


No comments:
Post a Comment