गुरूकुलम इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व
ठंड को देखते हुए स्कूल प्रशासन ने ऑनलाइन बनाया पर्व
मेरठ। गुरुकुलम् इंटरनेशनल स्कूल में लोहड़ी का त्यौहार बड़े ही उत्साह और पारंपरिक ढंग से मनाया गया। वर्तमान समय की माँग को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने इस वर्ष 'ऑनलाइन लोहड़ी सेलिब्रेशन' का निर्णय लिया, ताकि छात्र सुरक्षा के साथ अपनी संस्कृति से जुड़े रहें।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल परिसर में लोहड़ी प्रज्वलित कर की गई। अग्नि देव को रेवड़ी, मूंगफली और पॉपकॉर्न अर्पित कर सभी के मंगल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन कंवल जीत सिंह ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए लोहड़ी के त्यौहार का महत्व बताया और समझाया कि कैसे यह पर्व नई फसल की खुशी और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।ऑनलाइन सत्र के दौरान बच्चे पारंपरिक पंजाबी वेशभूषा में सजे-धजे नजर आए। छात्रों ने स्क्रीन के जरिए ही अपने सहपाठियों के साथ लोहड़ी के गीतों पर नृत्य किया और कविताओं के माध्यम से अपनी खुशी जाहिर की। स्कूल प्रशासन ने तकनीक के माध्यम से प्रकृति के प्रति आभार और समाज में आपसी भाईचारे का संदेश प्रसारित किया।अंत में, ऑनलाइन होने के बावजूद बच्चों के भारी उत्साह ने इस कार्यक्रम को बेहद यादगार बना दिया। सभी ने एक-दूसरे को वर्चुअल माध्यम से शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया।



No comments:
Post a Comment