जापान में हाेने वाले एशियन खेल के लिए घुड़सवारी इक्वेस्ट्रियन के ट्रायल शुरू 
 पहले दिन दिन ड्रेसाज में घुड़सवारों ने घोड़ों का दिखाया तालमेल 
 मेरठ । जापान में इस साल होने वाले एशियन खेले के लिए मंगलवार  से मेरठ के आरवीसी ट्रेर्निग सैंटर में ट्रायल आरंभ हो गये। ट्रायल में मंगलवार से 17 जनवरी तक चलेंगे । ट्रायल में मेरठ के आरवीसी सैंटर समेत दिल्ली, जयपुर, गुडगांव के 65 घुड़सवार भाग ले रहे है।कई घुड़सवार एशियन खेलोंं में भाग ले चुके है। ट्रायल के पहले दिन ड्रेसाज के माध्यम से घुड़सवारों ने घोड़े के साथ किस तरह तालमेल किया जाता है। आस्ट्रेलिया व आयरलैँड से आए विशेषज्ञों के समक्ष पेश किया। यह ट्रायल एशियन खेलो के अहम पड़ाव है। 


कर्नल विनय मिश्रा व मेजर जय कृष्णा ने बताया में ड्रेसाज में आरवीसी के एशियन खेलो में भाग ले चुके रिसालदार  राकेश कुमार ने ने अपने घोडे पृथवी  की बदौलत 207.1 अकं प्राप्त किए । राजसिंह ने अपने घोड़ मालवीन के साथ 204.7 अंक ,विश्वनाथ शंकर पी ने अपने घोड़े अमर के साथ 203.5अंक,आरवीसी के विकास कुमार ने अपने घोडे त्रिदेव के साथ 195.1अंक नील कमल राजपाल ने आर्यन घोडे़ के साथ 188.9 अंक ,कुंवर महेश ने सरमाऊ घोड़ के साथ्ज्ञ 177.4  अंक ,आरवीसी के सचिन चंदेल ने प्राईड घोड़ के संगं 177.8 अंक ,प्रदीप कुमार ने पंदीदा घोड़े संग 188 अंक ्हनुमान सिंह ताेमर ने  अपने घोड़े वंश के साथ 170.2 नीलकमल राजपाल ने  रॉक घोड़ के साथ 193 अंक और अंत में कुभर महेश ने अपने घोड़े टारजन के साथ 175.9अंक प्राप्त किए। कर्नल विजय मिश्रा ने बताया ट्रायल के दौरान शो जंपिंग व क्रास कट्री का आयोजन किया जाएगा। क्रास कंट्री आगामी 17 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि ट्रायल में  वन-स्टार, टू-स्टार, थ्री-स्टार स्तर पर), जिसमें सैन्य और सिविलियन शामिल है भाग ले रहे है। 
 विदेश से पहुंचे ट्रायल लेने वाले  कर्नल विजय मिश्रा ने बताया एशियन खेलों के आस्ट्रेलिया से डायना मैसी, भारत के प्रतिनिधि कर्नल एसएस राठौर , आयरलैंड से जेम्स रूनी व नेपाल से एक महिला  घुड़सवारों का गुणवत्ता ,नियम चपलता आदि देख रही है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts