अग्रसेन कॉलेज में बहाल होंगे प्राध्यापक-कर्मचारी

 प्रदेश शासन के आदेश पर छह महीने से चल रहे विवाद का पटाक्षेप
वाराणसी।अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी से जून-2025 में कार्यमुक्त किए गए 16 शिक्षक और 15 प्रबंधकीय कर्मचारी फिर से 'बहाल किए जाएंगे। इस संबंध में राज्य शासन की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही काशी विद्यापीठ की कुलसचिव को भेजे गए पत्र में उच्च शिक्षा निदेशक ने कॉलेज का विशेष ऑडिट कराने का भी आदेश दिया है।  कालेज से हटाए गए शिक्षकों और कर्मचारियों ने बीते दिनों सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री के जनता दरबार, प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय के अलावा उच्चाधिकारियों से भी न्याय की गुहार लगाई थी।
जानकारी के मुताबिक जून-2025 में 31 शिक्षकों और कर्मचारियों को व्हाट्सऐप पर कार्यमुक्ति का नोटिस जारी कर कार्यमुक्त कर दिया गया था।इसको लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने आवाज उठाई। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी और डीएम के निर्देश के बाद भी इनकी बहाली नहीं हो सकी। हालांकि कर्मचारियों ने अपनी लड़ाई जारी रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री के जनता दरबार में भी मामले की शिकायत की गई। बताया कि दो दशक से ज्यादा समय से सेवाएं दे रहे कर्मचारियों को बजट न होने का हवाला देते हुए हटा दिया गया।
उच्च शिक्षा निदेशक के निर्देश पर गठित तीन सदस्यीय कमेटी की जांच रिपोर्ट के बाद शासन ने कर्मचारियों की बहाली और महाविद्यालय के विशेष ऑडिट का आदेश जारी किया। पत्र में यह भी कहा गया है कि महाविद्यालय प्रबन्धतंत्र और प्राचार्य द्वारा जांच समिति के समक्ष वांछित अभिलेखों को पूर्ण रूप से उपलब्ध न कराया जाना स्वेच्छाचारिता का द्योतक है। महाविद्यालय में लम्बे समय से कार्यरत शिक्षक-कर्मचारियों को निष्कासित कर उनके स्थान पर नवीन तैनाती उचित नहीं है। इस संबंध में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी के कार्यवाही के निर्देश भी दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts