चंद्रशेखर रावण के मेरठ आगमन की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप 

काशी टोल प्लाजा पर चला सघन चेकिंग अभियान

मेरठ। आज़ाद समाज पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण के मंगलवार को मेरठ आने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मेरठ पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे स्थित काशी टोल प्लाजा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

दरअसल, सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की महिला सुनीता की हत्या और उसकी बेटी रूबी के अपहरण की घटना को लेकर पूरे जिले में तनाव का माहौल बना हुआ है। इस संवेदनशील मामले को लेकर कई राजनीतिक दलों के नेता दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा से मेरठ पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलने की कोशिश कर रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने काशी टोल प्लाजा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।

मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि सांसद चंद्रशेखर रावण दिल्ली–मेरठ एक्सप्रेसवे के रास्ते मेरठ आ रहे हैं और उसके बाद अपने संसदीय क्षेत्र नगीना जाएंगे। सूचना मिलते ही एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ काशी टोल प्लाजा पहुंचे और दिल्ली से मेरठ आने वाले वाहनों की गहन जांच शुरू कर दी।

करीब साढ़े 12 बजे जब चंद्रशेखर रावण का काफिला काशी टोल प्लाजा पर पहुंचा तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान चंद्रशेखर रावण ने एसपी ट्रैफिक से कहा कि वह अपने संसदीय क्षेत्र नगीना जा रहे हैं और उन्हें रोकने का कोई औचित्य नहीं बनता। इसके बाद पुलिस अधिकारियों से बातचीत के उपरांत एसपी ट्रैफिक स्वयं चंद्रशेखर रावण के काफिले के साथ मेरठ शहर की ओर रवाना हुए और उन्हें मुजफ्फरनगर बॉर्डर तक छोड़कर आए।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दिनभर विभिन्न राजनीतिक दलों के कई नेताओं ने मेरठ आने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उन्हें काशी टोल प्लाजा से ही वापस भेज दिया। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts