के. एम. सी. हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जरी विभाग में ‘‘निःशुल्क पैर शिविर का आयोजन
मेरठ। के एम सी मेडिकल एण्ड एजुकेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में के. एम. सी. हॉस्पिटल चिकित्सा संस्थान द्वारा शहर में पहली बार डा तनय गर्ग, हार्ट एवं वैस्कुलर सर्जन व निर्देशक के. एम. सी. हार्ट सैन्टर मेरठपैरों का बचाव, जीवन में बदलाव’ के लिए निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 65 मरीजों की जांच की गयी ।
शिविर रविवार को प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक किया गया। जिसका संचालन के. एम. सी. संस्थान की काबिल टीम - वैस्कुलर सर्जन डा0 तनय गर्ग, डा0 सुधाकर जैन (हड्डी रोग विशेषज्ञ), डा0 संजीव वार्ष्णेय (चर्म रोग विशेषज्ञ), एवं डा0 रजनी यादव (फिजियोथेरेपिस्ट) द्वारा किया गया। इस शिविर में 65 मरीजों को पंजीकृत कर पैरों की हर तरह की बीमारी जैसे - वेरीकोज वेेंस, पैरों में खून की रुकावट होना, पैरों का काला पड़ना, शुगर के मरीजों में पैर खराब होना, जोड़ों में दर्द, पैरों मेें सूजन होना के लिए विस्तृत एवं निःशुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में अधिकतर रोगी शुगर की वजह से उचित सलाह एवं देखभाल न होने के कारण उनके पैरों की नसें । शुगर बीमारी की विभिन्न जटिलताओं के कारण पैर सुन्न थे। ऐसे मरीजों को पैरों की नसों की एंजियोग्राफी के लिए पंजीकृत किया गया एवं शुगर को नियन्त्रित करने के लिए उचित सलाह दी एवं पैरों की देखभाल के लिए बताया गया। वेरीकोज वेंस के लिए अधिकतर रोगियों कोपंजीकृत किया गया। उसके उपरान्त आवश्यकतानुसार के. एम. सी. की काबिल टीम द्वारा सफल उपचार किया गया। इस शिविर में पंजीकृत मरीजो की जाँचों व इलाज में आने वाले खर्च का आधा पैसा अस्पताल द्वारा वहन किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment