पत्नी की हत्या कर खुद का लगायी फांसी 

 जंगल में मिले दोनो के शव जांच पडताल में जुटी पुलिस 

मेरठ। थाना परीक्षितगढ क्षेत्र में  एक शमशान घाट के पास महिला पुरूष के शव मिलने के बाद सनसनी मच गयी। महिला का शव जमीन पर पडा था जब कि व्यक्ति का शव पेड से लटका मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो शव केा अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। दोनों की शिनाख्त पति पत्नी के रूप में हुई । दो घर से दवाई लेने  के लिए निकले थे। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। 

थाना परीक्षितगढ़ के गांव मवि निवासी सूरज अपनी पत्नी प्रिया को रविवार दोपहर करीब 1 बजे बाइक पर लेकर परीक्षितगढ़ दवाई लेने गया। दोपहर लगभग 3 बजे सूरज का शव परीक्षितगढ़ नगर स्थित शमशान घाट के पास दोनों की डेडबॉडी मिली। पति सूरज की लाश एक पेड़ पर लटकी थी। पत्नी प्रिया का शव पास में पड़ा था। वहां से गुजरने वाले राहगीरों ने ये लाश देखी। फौरन पुलिस को बताया।शव मिलने की सूचना पर एसपी देहात कमलेश बहादुर, सीओ सदर देहात प्रमोद कुमार थाना पुलिस व भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मौके पर घटनास्थल की बारीकी से जांच कर रही है। डेडबॉडी को फिलहाल पोस्टमार्टम को भेज दिया है। आशंका जताई जा रही है कि सूरज ने पत्नी की हत्याकर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हो। 

 जानकारी मिली है कि इंचौली, सिखेड़ा निवासी प्रिया उम्र 22 साल की 6 महीने पहले ही मवी गांव निवासी सूरज उम्र 24 साल से शादी हुई थी। दोनों की शादी को कुल छह महीना हुआ था। इसके बाद इस तरह दोनों की संदिग्ध हालत में मौत होना बड़ा संदेहास्पद लग रहा है। परिजन भी अभी कुछ नहीं बता रहे। पत्नी प्रिया को कुछ दिन से बुखार आ रहा था। उसकी दवाई चल रही थी। रविवार को भी दोनों घर से बाइक पर दवा लेने जा रहे हैं कहकर निकले थे। इसके बाद दोनों की लाश मिली है। प्रिया की डेडबॉडी पर हल्की चोट और गले पर दबाने के निशान हैं। पति सूरज की लाश पर कहीं कोई निशान नहीं हैं।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया लग रहा है कि पत्नी को गला दबाकर मारने के बाद पति ने खुद को फांसी लगाई है। परिजनों को सूचित किया गया है। पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts