संस्कार भारती ने किया दीपावली मिलनोत्सव का आयोजन
मेरठ। संस्कार भारती मेरठ महानगर द्वारा पं0 दीन दयाल उपाध्याय प्रबंधन संस्थान माल रोड मेरठ के सभागार में तरुणा सिंह प्रांत प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति मेरठ प्रान्त की अध्यक्षता में दीपावली पर्व पर दीपावली मिलनोत्सव का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के ध्येय गीत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन व सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर हुआ ।मुख्य वक्ता पायल अग्रवाल महानगर बौद्धिक प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति मेरठ ने अपने सम्बोधन में दीपावली के धार्मिक पौराणिक ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला । परिवार की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को भारतीय संस्कृति के अनुरूप पौराणिक ऐतिहासिक धार्मिक शिक्षा एवं संस्कारित देने में मातृशक्ति की अहम् भूमिका है । परिवार को संस्कार देने में कोताही न कीजिए । संस्कारित समाज की अपनी पहचान होती है ।
कार्यक्रम में महाभारत रामायण आधारित अंताक्षरी भारत जानो ध्येय वाक्य प्रश्नोत्तरी का सुन्दर आयोजन किया गया डा रविन्द्र द्वारा मैजिक शो की सुन्दर प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम का सफल संचालन अर्चना जौहरी अनुराग कुमार ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में डादिशा दिनेश सुधाकर आशावादी राकेश जैन हरीश पाराशर तरूण तोमर फरीदाबाद से उद्योग पति राम प्रसाद मित्तल सुमनेश सुमन उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment