नुक्कड़ संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके धन सिंह कोतवाल को नमन किया 

 मेरठ।  धनसिंह कोतवाल शोध संस्थान द्वारा 1857 की क्रांतिनायक शहीद धनसिंह कोतवाल  की संघर्ष गाथा एवं शहादत को नमन हेतु कई स्थानों पर छोटी-छोटी संगोष्टियां, बैठक, परिचर्चा संभाषण और नुक्कड़ संवाद कार्यक्रम का आयोजन करके धन सिंह कोतवाल को नमन किया गया।

 जन्मोत्सव सप्ताह के अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने पर विशेष चर्चा हुई।बैठक में धन सिंह कोतवाल को नमन करते हुए प्रधान सतीश बडोली ने कहा कि धन सिंह कोतवाल हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और जन्मोत्सव सप्ताह को सफल बनाकर हम धनसिंह कोतवाल को तो नमन करेंगे ही साथी सरकार से आग्रह करेंगे की धन सिंह कोतवाली को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए।इस अवसर पर राजबल सिंह , लव कुश शास्त्री , लवकुश प्रधान , अंकित  भढ़ाना , गौतम प्रजापति ,  पिंटू प्रधान,  हरेंद्र मोरल नानपुर,आदि ने अपने विचार रखें।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts