लेंटर गिरने से मजदूर दबा, हालत गंभीर

गोदाम पर सेंटरिंग बंधने के बाद डाला जा रहा था लेंटर, अचानक हादसा

मेरठ। सरधना के झिटकरी गांव में अचानक लेंटर गिरने से मजदूर दब गया। 20 फुट ऊपर से गिरे लेंटर के नीचे एक मजदूर आकर दब गया है। उसकी हालत गंभीर है इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अचानक हुए हादसे के कारण लेंटर का काम बीच में ही रोकना पड़ा है।

झिटकरी रोड नई बस्ती में सोमवार को पावरलूम गोदाम का लेंटर पड़ रहा था। मोहल्ला किला खेवान के साजिद गोदाम में पावरलूम की मशीनें लगनी हैं। सेंटरिंग का काम पूरा होने के बाद सोमवार से लेंटर डालना शुरू किया गया। थोड़ा सा लेंटर डला ही था कि अचानक लेंटर गिर पड़ा। लेंटर के काम में एक दर्ज मजदूर लगे थे। 20 फुट ऊंचा लेंटर गिरने से मजदूर दब गया।

इन्ही मजदूरों में से जिला मुजफ्फरनगर का नावला गांव निवासी वसीम पुत्र महबूब नीचे सेटरिंग का काम देखने गया तभी हादसा हुआ और वसीम दब गया। अन्य मजदूरों ने आसपास के लोगों ने उसे मलबे से निकाला और सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts