रद्दी के गोदाम में लगने से लाखों का सामान जलकर राख
फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू
मेरठ। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कचहरी रोड पर अवैध रद्दी के एक गोदाम में भयंकर आग लग गई। आसपास के लोगों ने धुआं निकलता देख गोदाम के मालिक को मामले की जानकारी दी। जानकारी पाकर गोदाम का मालिक मौके पर पहुंच गया। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पाकर पांच दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं गोदाम के मालिक का कहना है कि आग के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। जबकि आग से उनकी लाखों रुपए की रद्दी जलकर राख हो गई है।
कचहरी रोड स्थित पीएनबी बैंक के निकट बुद्ध प्रकाश रोड पर कपिल अग्रवाल का क्रिएशंस का शोरूम है। शोरूम के पीछे ही उनका गोदाम है। गोदाम में फर्नीचर की रिपेयरिंग की जाती है।सोमवार की देर शाम आसपास के लोगों ने गोदाम से धुआं उठता देखकर घटना की जानकारी गोदाम के मालिक कपिल को दी। जानकारी मिलने के बाद कपिल गोदाम पर पहुंचा। लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। इसके बाद कपिल ने मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी। जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचकर घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम के मालिक कपिल ने बताया कि गोदाम में फोम और रद्दी रखी हुई थी। मामले की जानकारी मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। एक तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोक दिया।
वहीं आग के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। गोदाम मालिक के मुताबिक आग से गोदाम में रखा लाखों का माल जलकर राख हो चुका है। वहीं फायर ब्रिगेड के अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि गोदाम मालिक के पास किसी प्रकार की एनओसी नहीं है। वह रिहायाशी इलाके में अवैध रूप से गोदाम चला रहा था। आरपी सिंह ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद गोदाम के मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment