राजमिस्त्री के परिवार से मिले समाज कल्याण राज्यमंत्री
बोले प्रदेश प्रदेश सरकार परिवार के साथ खडी है आरोपियों को किसी भी सूरत मे बख्शा नहीं जाएगा
हर संभव मदद का आश्वासन दिया, परिवार को एक शस्त्र लाइसेंस उपल्ब्ध कराया गया
मेरठ। गुरूवार को गांव साधारणपुर में गत 25 अक्टूबर को दंबग द्वारा राजमिस्त्री के हत्या के बाद प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने परिवार काे हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। उन्होंने कहा की सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार का दुख बांटने के लिए भेजा है।
मंत्री ने कहा कि घटना बहुत ही गंभीर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिवार वालों से बातचीत करने के लिए भेजा है। पीड़ित परिजनों को हर हाल में न्याय मिलेगा और प्रदेश सरकार द्वारा जो भी आर्थिक मदद होगी वह की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में जो भी आरोपी है उन्हे बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान पीड़ित परिजनों ने मंत्री से कहा कि वह मुख्यमंत्री से मिलना चाहते है। ताकि मुख्यमंत्री के सामने वह अपने दर्द और पीड़ा को रख सके। इस दौरान मंत्री ने मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री से मिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही 5 हजार प्रतिमाह की पेंशन भी स्वीकृत की। उन्होंने ने कहा कि पीड़ित परिवार को एक शस्त्र लाइसेंस भी उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जो भी आर्थिक,सामाजिक कार्य पीड़ित परिवार के लिए होंगे उन सभी कामों को प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा। इस दौरान एसपी देहात कमलेश बहादुर , एसडीएम सदर ,नायब तहसीलदार सीओ सदर देहात सही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।
बता दें साधारणपुर के रहने वाले राज मिस्त्री इंदु शेखर की अपने काम के रुपए मांगने को लेकर गांव के पूर्व प्रधान ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के शव के गले में रस्सी का फंदा बांधकर पेड़ पर लटका दिया था। जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए थे और घटनास्थल पर हंगामा कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रधान व उसके साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बृहस्पतिवार को इन्दुशेखर की हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों से मिलने प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंच गए।
घटना बहुत ही गंभीर
No comments:
Post a Comment