विवि में व्यास समारोह 15 से 

मेरठ। चौधरी चरण विवि में आगामी 15 नवम्बर से व्यास समारोह  का आयोजन किया जा रहा है जो कि आगामी 21 नवम्बर तक चलेगा। व्यास समारोह का मुख्य उददेश्य महर्षि व्यास द्वारा विभाजित साहित्य केा आलोड -विलोडन ,गइन अध्ययन तथा चिंतन मनन करना है। 

समारोह में अंतविद्यालीय , अंतमहाविद्यालीय व अंतर विवि  संस्कृत वाद -विवाद प्रतियोगिता ,शोध संगोष्ठी, पौराणिकी कथा माला , संस्कृत कवि सम्मलेन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, यौगिक बल प्रदर्शन, एतिहासिक स्थल की यात्रा  तथा शोभा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में व्यास के समान काव्य रचना करने वाले निपुण कवि का चयन कर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश,  मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, हरियाणा , पंजाब ,उडीसा व आध्रं प्रदेश आदि विद्वान अपने शोध प्रस्तुत करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts