बीडीएस में धूमधाम से मनाया गया दीपाली पर्व 

मेरठ । गुरुवार को  जाग्रति बिहार  बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में दीपावली पर्व के अवसर पर विद्यालय में विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। जिसमें किण्डरगार्टन के नन्हे मुन्नो समेत सभी कक्षा के  विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
 विद्यालय के कॉयर ग्रुप द्वारा रामायण पर आधारित वन्दना ने समस्त असेम्बली का वातावरण राम मय कर दिया। तत्पश्चात मिडिल विंग के छात्रों ने रामायण की शिक्षाओं को एक नृत्य नाटिका के रूप में प्रस्तुत किया जिसमें वहा उपस्थित सभी का मन मोह लिया। प्राइमरी विंग के नन्हे मुन्ने साथियों ने मनमोहक ग्रुप डांस के माध्यम से इको फ्रेंडली दिवाली मनाने का प्रतिनिधित्व करते हुये पर्यावरण संरक्षण की अपील की।कक्षा समूह के अनुरूप दीपावली महोत्सव के उपलक्ष्य में बच्चों ने अपने हुनर को कई रूप में प्रस्तुत किया जिनमें प्रमुख है. दीया मेकिंग  बन्दनवार मेकिंग पेपर मेकिंग रंगोली वॉल हैंगिंग तथा कन्डील एवं कलश डेकोरेशन जैसी वस्तुओं को बनाकर दीपावली का स्वागत किया। इससे बच्चों के अन्दर इस त्यौहार के प्रति अदभुत उत्साह दिखाई दे रहा था बच्चों ने लाइट लगाकर कन्डील बनाई जो कि काफी मनमोहक लग रही थी। सुन्दर.सुन्दर दीये और रंगोली ने सभी को मोहित कर दिया था रंगों से सजाई गई रंगोली को देखकर यह लग रहा था कि मानो बच्चों ने अपने अन्दर की भावनाओं को उडेल दिया ।  सभी एक्टिविटी एवं बच्चों द्वारा बनाये गये आर्टीकल्स से विद्यालय के विभिन्न स्थानों को सुसज्जित किया गया एवं विद्यालय प्रांगण के मुख्य द्वार को बच्चो के हाथो से बनी कलाकृतियों से सजाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य  गोपाल दीक्षित  ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और बच्चों को बताया कि सुरक्षित दीपावली मनाये व वातावरण को शुद्ध रखे ।  दीपावली पर्व पर बच्चे स्वयं भी खुश रहे और अपने आस पास परिजनों व करीबियों को भी खुश रखने का भी प्रयास करें तभी यह दिवाली सार्थक होगी। विशेष प्रार्थना सभा में नृत्य नाटिका एवं विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य  ने आर्शीवाद एवं चॉकलेट देकर प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts