नेपाली और अफ्रीकी डांस ने किया मंत्रमुग्ध
शांतिनिकेतन विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव
मेरठ। मवाना रोड स्थित शांतिनिकेतन विद्यापीठ में विद्यालय का वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय के चेयरमेन डॉ. विशाल जैन द्वारा मुख्य अतिथियों व अभिभावकों का स्वागत करके किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अमित अग्रवाल (एम. एल. ए. मेरठ कैंट) और सम्मानीय अतिथि लोकेश प्रजापति ( वाइस चेयरमैन ऑफ नेशनल ओबीसी कमिशन) तथा विद्यालय के चेयर मैन डॉ. विशाल जैन, सी ई ओ विनीता जैन, प्रधानाचार्या डॉ. रितु राजवंशी, एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली द्वारा मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित करके किया गया।
कक्षा नवीं व दसवीं के छात्रों ने गणेश उत्सव से समारोह का रंगारंग आगाज़ किया।किंडर गार्डन के छोटे-छोटे बच्चों ने एनिमल प्ले डांस से सबका मन मोह लिया । कक्षा तीन व चार के छात्रों द्वारा नेपाली सभ्यता को दर्शाता हुआ नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा कक्षा पाँच से आठ तक के छात्रों द्वारा अफ्रीकी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा सात और आठ के छात्रों द्वारा अरेबियन डांस तथा कक्षा नवीं की छात्राओं द्वारा चाइनीज नृत्य प्रस्तुत किया गया कक्षा नौ से ग्यारह तक के छात्रों द्वारा जैंज डांस यूरोप की संस्कृति को प्रस्तुत करता दिखाई दिया तथा कक्षा ग्यारह के छात्रों द्वारा भंगड़ा प्रस्तुत करके कनाडा की सभ्यता को दर्शाया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. रितु राजवंशी द्वारा विद्यालय व छात्र गतिविधियों तथा उपलब्धियों का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की सीईओ विनीता जैन द्वारा छात्रों को वार्षिक गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य शात्विक जैन बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम को देखकर मंत्र मुग्ध हो गए और उन्होंने बच्चों की काफी सराहना की।
बच्चों के अभिभावक उनके द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य को देखकर गदगद हो उठे और चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एकेडमिक डायरेक्टर नाजिश जमाली ने विश्व की संस्कृति को एक मंच पर लाने के लिए बच्चों की प्रशंसा की तथा अभिभावकओं व मुख्य अतिथियों को अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद दिया ।
No comments:
Post a Comment