प्रभु  महादेव  नंदी पर सवार होकर बारात  के साथ निकले

 बारात के साथ शहर में रामलीला का आगाज 

 मेरठ। श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर द्वारा  सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रभु  महादेव  नंदी पर सवार होकर बारात  के साथ निकले और  रामलीला का आगाज किया।मुख्य उद्घाटनकर्ता मुकेश सिंघल निवर्तमान महानगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, मुख्य पूजन कर्ता कमल ठाकुर वरिष्ठ बिल्डर, मुख्य तिलक कर्ता  रोहताश प्रजापति, आनंद प्रजापति बिल्डर रहे। 

बारात के मुख्य संयोजक अनिल गोल्डी व सह संयोजक संदीप पाराशर व दीपक शर्मा रहे। दर्शन लाभ करने वालो में संसद राजेन्द्र अग्रवाल,  विधायक अमित अग्रवाल,  मेयर हरिकांत अहलूवालिया,  कमल दत्त शर्मा, विधायक धर्मेंद्र भारद्वाज, पूर्व विधायक सत्य प्रकाश अग्रवाल आदि रहे।

बारात में प्रथम पंक्ति में श्री रामलीला कमेटी पंजीकृत मेरठ शहर का बैनर तत्पश्चात ताशा व कृष्णा बैंड रहा बैंड के पीछे श्री गणेश  तथा फिर राजा बैंड की धुन में भक्तजन प्रभु के ध्यान में रहे। राजा बैंड के पीछे श्री दुर्गा माता, ताशा,  सीन बोलता हुआ राधा कृष्ण रास, नासिक ढोल, बांके बिहारी जी सीन, सिंधी बैंड, चांद सूरज घोड़ो पर, नवग्रह टुकड़ी पर, भारत चमन बैंड, भगवान महर्षि वाल्मीकि जी रथ, बोलता हुआ सीन अघोरी शिवम, रथ लक्ष्मी नारायण, बालाजी बैंड गुड़गांव, शहनाई राजकमल, माता महाकाली रथ राहुल, सीन हनुमान, शर्मा बैंड हापुड़, रामदरबार, मिलान बैंड आगरा, खाटू श्याम  रथ, डी जे, सीन बड़ी काली अमन बिजनौर, रवि बैंड, माता काली अखाड़ा बुलंदशहर, शिव मोहन बैंड दिल्ली, शहनाई राम लीला, लाइट भारत चमन, मुख्य डोला भगवान शंकर जी राम रथ  रहा। 

शोभायात्रा में नौ बैंड शामिल रहे जिसमें दिल्ली का शिवमोहन बैंड,  आगरा का मिलन बैंड जो बंटी बबली मूवी से मशहूर है, गुड़गांव का बालाजी बैंड, दिल्ली करोल बाग का सिंधी बैंड रहा। बुलंदशहर से माता महाकाली का अखाड़ा मुख्य रहा। भगवान महर्षि वाल्मीकि का सुंदर रथ विशेष रूप से हिंदू समाज में समरसता का भाव प्रकट करते हुए आकर्षण का केंद्र बना। भगवान वाल्मीकि  के डोले की सेवा विनिश वाल्मीकि  व गोपाल वेद  के द्वारा की गयी।  बिजनौर से मशहूर  अमन झांकी वालों का महाकाली का सीन जिसमें 12 फीट ऊंची काली व राधा कृष्ण का रास रहा। शिवम गाजीपुर का बाहुबली हनुमान जी का सीन संजय सोनी का अघोरिया का सीन तथा भगवान श्री लक्ष्मण नारायण जी का श्री खाटू श्याम  का तथा माता श्री महाकाली का भव्य रथ मुख्य आकर्षण  का केंद्र रहा। शोभायात्रा में कल 35 झांकियां रही, एक ढोल, दो शहनाई , दो ताशे व डी जे रहा।

 संस्था के सभी पदाधिकारी, सदस्य व सहयोगी भूत प्रेतों के मुकुट लगाकर भगवान के गण बनकर यात्रा में साथ निकले ,यह पल देखते ही बनता था। बारात श्री सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट से प्रारंभ होकर, सुभाष बाजार, कोतवाली के सामने से गुजरी बाजार, बजाजा, सर्राफा, अनाज मंडी, वैली बाजार, चोपला घंटाघर, लाला का बाजार, शीश महल, बाबा खाकी, खत्रियों का चौक, मोनी आटा चक्की, बीरू कुआं होती हुई निजस्थान सनातन धर्म मंदिर बुढ़ाना गेट पर संपन्न हुई। कल दिनांक 13 अक्टूबर 2023 से जीम खाना मैदान में रामलीला का मंचन होगा।

इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मनोज गुप्ता राधा गोविंद मंडप,  महामंत्री मनोज अग्रवाल खद्दर , कोषाध्यक्ष योगेंद्र अग्रवाल बबलू, राकेश गर्ग, अम्बुज गुप्ता,  कमल दत्त शर्मा, आलोक गुप्ता, विपुल सिंघल, अपार मेहरा,  प्रदीप अग्रवाल, मनोज जिंदल, दीपक गोयल ,संदीप गोयल रेवड़ी, अजीत शर्मा, सचिन गोयल, राकेश शर्मा, संदीप पाराशर, दीपक शर्मा, अनिल गोल्डी,  अजय अग्रवाल, हर्षित गुप्ता,  पंकज गोयल पार्षद सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts