वामिका गब्बी ने 'खुफिया' में पार की बोल्डनेस की सारी हदें
नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की ओटीटी फिल्म 'खुफिया' रिलीज हो चुकी है। इस मूवी में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी ने अपनी शानदार अदाकारी की छाप छोड़ी है। लेकिन वामिका ने अदाकारी के अलावा बोल्डनेस से भी 'खुफिया' में आग लगाई है।
आलम ये है कि संस्कारी छवि तोड़ वामिका ने 'खुफिया' में एक अलग अंदाज अपनाया है, जिसके चलते एक्ट्रेस के नाम की काफी चर्चा हो रही है। यूं तो वामिका गब्बी का नाम अपनी खूबसूरती और सादगी के लिए काफी जाना जाता है। लेकिन 'खुफिया' में जिस तरह से वामिका ने रंग बदला है, उसे देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। फिल्म में कई ऐसे सीन्स दिखाए गए हैं, जिनमें वामिका गब्बी ने बोल्डनेस की सारी हदें पार कर दी हैं।
इन तस्वीरों के जरिए आप इस बात का अंदाजा आसानी से लगा सकते हैं। इतना ही नहीं रियल लाइफ में वामिका कितनी ब्यूटीफुल हैं, उसकी गवाही एक्ट्रेस की ये शानदार तस्वीरें दे रही हैं। 'खुफिया' में बोल्ड अंदाज के अलावा वामिका ने अपनी कमाल की एक्टिंग से हर किसी का दिल जीता है।
मूवी में वामिका ने रॉ अफसर रवि मोहन यानी अली फजल की पत्नी चारू का किरदार अदा किया है। 'खुफिया' में वामिका का रोल कितना अहम है, उसके लिए आपको एक्ट्रेस की ये नेटफ्लिक्स फिल्म एक बार जरूर देखना चाहिए।


No comments:
Post a Comment