गणपथ का पहला गाना हम आए हैं रिलीज
मुंबई। बालीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म गणपथ का पहला गाना हम आए हैं रिलीज हो गया है। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म गणपथ में टाइगर श्राफ के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका है। फिल्म का पहला गाना हम आए हैं रिलीज हो गया है। यह गाना पार्टी सॉन्ग है, इस गाने में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की सिजलिंग केमिस्ट्री और शानदार डांस मूव्स, अट्रेक्टिव चेन हुक-स्टेप ने लोगों का दिल जीत लिया है।
गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इस गाने पर रिल्स भी बननी शुरू हो गई। गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित गणपथ का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 20 अक्तूबर को हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी


No comments:
Post a Comment