अमृत कलशों को ब्लॉक ऑफिस में सौंपा

 मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत आयोजित अमृत कलश यात्रा के कलशों को विधिवत स्थानीय विकासखंड कार्यालय जानी खुर्द के प्रभारी खंड विकास अधिकारी और ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी को सौंपे गए। इन अमृत कलशों को सुभारती विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो.डॉ. सुभाष चंद्र थलेड़ी ने विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों हिमांशु सिरोही, शिवानी भदौरिया, धर्मेंद्र सिंह और इकाई प्रथम के संयोजक राम प्रकाश तिवारी के साथ संयुक्त रूप से सौंपा। शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि सभी अमृत कलशों को ब्लॉक स्तर पर एकत्र किया जाए, जहां से उन्हें जिला स्तर पर भेजा जाएगा। इसके पश्चात जनपद के सभी अमृत कलश नई दिल्ली भेजे जाएंगे। इस अवसर पर जानी खुर्द ब्लॉक के प्रमुख गौरव चौधरी ने स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि सुभारती विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एकता का संदेश देश-विदेश में फैला रहा है। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण के प्रशंसनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल चौधरी, एडीओ(आईएसबी), एडीओ पंचायत समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts