अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर संबंधित विभागों/हितधारकों को आपदा से बचाव हेतु प्रदान किया गया प्रशिक्षण
मेरठ । अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सूर्य कान्त त्रिपाठी ने बताया कि 13 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस के उपलक्ष्य में जनपद में स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग राजस्व विभाग, आपूर्ति विभाग, शिक्षा विभाग, अग्निशमन विभाग, सूचना विभाग एवं आपदा मित्रों को दीपक कुमार आपदा विशेषज्ञ, मेरठ द्वारा विकास भवन, कचहरी परिसर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सेन्डाई फ्रेमवर्क, कम्युनिटी स्तर पर आपदा पूर्व तैयारियों, समस्त विभागों में डिजास्टर टास्क फोर्स के गठन, इन्सिडेन्स रिस्पांस सिस्टम, अर्ली वार्निंग सिस्टम, राज्य सरकार द्वारा घोषित आपदाएं तथा उनके सापेक्ष सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली राहत सहायता, विभिन्न आपदाओं के दौरान क्या करें क्या ना करें की जानकारी ग्राम स्तर तक व्हाट्सएप के माध्यम से कैसे साझा की जाए, सचेत/दामिनी/भूकम्प ऐप्लिकेशन के प्रयोग तथा निरंतर जन जागरुकता आदि विषयों पर समस्त उपस्थित अधिकारियों को आपदा विशेषज्ञ, मेरठ द्वारा जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
No comments:
Post a Comment