मिशन शक्ति के तहत मवाना में रैली का आयोजन
मेरठ। मिशन शक्ति के अन्तर्गत मवाना ब्लॉक में रैली का आयोजन किया गया है। जिसको महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ श्वेता चौहान और चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अरूण द्वारा संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में डी०सी०पी०एम० श्री हरपाल सिंह और डीएमएचसी इलमा अज़ीम डीएफपीएलएमआईएस हुसैन अहमद बीपीएम देवेन्द्र कुमार बी०एम० बबलू कुमार कैलाश, ललीत समस्त एएनएम एवं समस्त आशाएँ उपस्थित रही। रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मवाना से चल कर नगर पालिका से होते हुए तहसील पहुची और वहाँ से वापस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मवाना पर समाप्त हो गई । कस्तूरबा गाँधी विद्यालय मवाना में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत वहाँ पढने वाली किशोरियों को निःशुल्क सैनेटरी नेपकिन के पैकिट वितरित किये गये।
मिशन शक्ति के अन्तर्गत ही आज ग्राम भीष्मनगर (भैंसा) मवाना एवं ग्राम कपसाढ़ सरधना में माता बैठक का आयोजन किया गया एवं मिशन शक्ति के बार में बताया गया। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत ब्लॉक जॉनी खुर्द एवं रजपुरा में आशा एवं ए०एन०एम० का उन्मुखीकरण किया गया एवं उन्हें मिशन शक्ति के विषय में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
No comments:
Post a Comment