आरबीएसके के अंतर्गत चिन्हित किए गये मूक-बधिर बच्चे

नोएडा। गौतम बुद्ध नगर जिला में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के मूक बधिर बच्चों - का सुबह 10 से शाम 4 बजे तक शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर मे  स्थित स्व. डॉ० एसएन मेहरोत्रा इ.एन. टी  फाउंडेशन द्वारा DEIC सेंटर के मीटिंग हॉल जनपद  गौतम बुद्ध नगर में इस कैंप को आयोजित किया गया, जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के मूक बाधिर बच्चों का परीक्षण किया गया । परीक्षण के बाद जिन बच्चों को सर्जरी की आवश्यकता होगी उनकी आरबीएसके के अंतर्गत मुफ्त सर्जरी कानपुर में ही कराई जाएगी। शिविर की जानकारी देते हुए आरबीएसके के नोडल अधिकारी डॉ ललित कुमार ने बताया कि मूक बधिर श्रेणी में वह बच्चे आते हैं जो बोलने और सुनने में असमर्थ होते हैं। जिन बच्चों में ऐसी समस्या है वह अपना पंजीकरण DEIC सेंटर में करा सकते हैं।

टोटल 7 बच्चों में6  बच्चे चिन्हित किए गए जिनको ऑपरेशन से पहले की जांचो के लिए कानपुर रेफर किया गया है डॉ मनोज़ ENT स्पेशलिस्ट डॉ दुर्गेश पटेल  ENT स्पैशलिस्ट डॉ मनजीत कुमार ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक रचना वर्मा  DEICमैनेजर डॉ चित्रा पैथोलॉजिस्ट व DEIC सेंटर के समस्त स्टाफ आशुतोष सरकार प्रोजेक्ट मैनेजर सभी  ने कैम्प को सफल बनाया

No comments:

Post a Comment

Popular Posts