परिवार नियोजन कार्यक्रम में दवा कारोबारियों की भी अहम जिम्मेदारी
50 प्रतिशत से अधिक लाभार्थी परिवार नियोजन साधनों के लिए निजी क्षेत्र पर निर्भर ः पीएसआई
पीएसआई इंडिया ने दवा कारोबारियों की कार्यशाला आयोजित कर निजी क्षेत्र से सहयोग की अपील की
गाजियाबाद, 17 अक्टूबर, 2023। 2019 से 2021 के बीच हुण् राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-पांच (एनएफएचएस-5) के मुताबिक जनपद गाजियाबाद में 15 से 49 वर्ष के आयु वर्ग की कुल 51.1 प्रतिशत महिलाएं आधुनिक परिवार नियोजन साधनों का प्रयोग करती हैं। सर्वे के मुताबिक 5.3 प्रतिशत महिलाओं को उनके मन मुताबिक परिवार नियोजन साधन नहीं मिल सका। इतना ही नहीं बच्चों के बीच सुरक्षित अंतर रखने के लिए 2.8 फीसदी महिलाएं परिवार नियोजन साधन नहीं प्राप्त कर सकीं। सभी को मन मुताबिक परिवार नियोजन साधन मिल सके, इस उद्देश्य से पीएसआई इंडिया की ओर से केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ मिलकर एक कार्यशाला का आयोजन किया। मंगलवार को एक होटल में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राकेश कुमार गुप्ता की मौजूदगी में हुई कार्यशाला में ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष व अनुरोध भी मौजूद रहे। कार्यशाला की अध्यक्षता केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष व महामंत्री राजदेव त्यागी और राजीव त्यागी ने संयुक्त रूप से की।
कार्यशाला की शुरुआत मे सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया गया। उसके बाद पीएसआई इंडिया से मेनेजर (प्रोग्राम) कोमल घई ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए परिवार नियोजन के मुद्दों व परिवार नियोजन के साधनों के लिए समुदाय को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने मे निजी क्षेत्र की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला। कार्यशाला में पीएसआई इंडिया के लखनऊ से आए प्रतिनिधि नवीन बंसल ने अपने संबोधन में एनएफएचएस-5 के अनुसार विभिन्न आंकड़ों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 50 प्रतिशत से अधिक लोग परिवार नियोजन साधनों के लिए निजी क्षेत्र के भरोसे रहना पसंद करते हैं, ऐसी स्थिति में केमस्टि एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का रोल महत्वपूर्ण हो जाता है।
ड्रग इंस्पेक्टर आशुतोष ने कार्यशाला का संचालन करते हुए कहा कि दवा कारोबारी हमेशा से सरकार की सभी योजनाओं में अपना अहम रोल अदा करते रहें हैं और आने वाले समय में परिवार नियोजन, टीबी मुक्त भारत व अन्य स्वास्थ्य से संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए तैयार हैं। ड्रग इंस्पेक्ट ने स्टॉकिस्ट एवं डिस्ट्रीब्यूटर्स से परिवार कल्याण व सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों में यथासंभव सहयोग करने और मासिक स्तर पर परिवार कल्याण सामग्री की रिपोर्ट साझा करने का भी आव्हान किया।
डिप्टी सीएमओ डा. राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग हमेशा से निजी क्षेत्रों का सहयोग लेता रहा है, और आपके सहयोग से ही हम हर उस आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहते हैं जिन तक सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पा रहा है। कार्यक्रम के दौरान पीएसआई इंडिया से पिंकी भी मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment