प्रेमियों की खातिर मॉ बेटी ने पिता को सुलाया मौत की नींद 

पुलिस किसान की हत्या से उठाया पर्दा , मॅ़ा बेटी समेत पांच गिरफ्तार 

 मेरठ। थाना जानी क्षेत्र में गत माहा 23 जून को किसान की हत्या का  पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मॉ बेटी ने अपने आशिकों से मिलकर किसान को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने इस मामले में पुलिस ने मॉ-बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। 

 बता दे किसान सुभाष की खेत से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल आरंभ की। पुलिस की जांच सामने आया कि  मृतक सुभाष की बड़ी पुत्री पहले ही कुछ महीनों पूर्व अपनी मर्जी से प्रेम विवाह कर चुकी है तथा दूसरी बेटी के भी इसी राह पर चल पड़ने से और अपनी पत्नी के गुलज़ार से नज़दीकियों के चलते मृतक का अपनी पत्नी और बेटी से निरंतर विवाद होता रहता था। कविता और उसकी बेटी मृतक सुभाष की प्रताड़ना से तंग आकर उसे रास्ते का रोड़ा मानने लगे थे। इसलिए मृतक की पत्नी और बेटी ने अंततः अपने अपने प्रेमियों के सहयोग से मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस ने कविता व बेटी सोनम के मोबाइल की सीडीआर चैक की तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे। पुलिस ने अजगर उर्फ शिवम  जवाहर नगर कंकरखेड़ा,  विपिन,गुलजार  सिसौला,  को  सिसौला बम्बा व अभियुक्तों सविता ,  सोनम को उनके मकान से गिरफ्तार किया गया है।

23 जून को शाम के समय सुभाष के खेत में जाने की सूचना कविता व सोनम ने अपने प्रेमियों को दी।  विपिन ने साथी अजगर को तमंचा व कारतूस उपलब्ध कराए और स्वयं अपनी मोटरसाइकिल Splendor (UP15DH7252) से अजगर के साथ घटनास्थल तक पहुँचा।खेत से लौटते समय नहर पटरी पर करीब 300 मीटर आगे जाकर अजगर ने सुभाष को पीछे से गोली मार दी। विपिन ने घटना की सूचना सोनम व कविता को दी। घायल सुभाष को अस्पताल ले जाया गया जहां दौरने उपचार सुभाष की मृत्यु हो गई।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts