मेरठ जोन के एडीजी भानु भास्कर ने किया कावड़ मार्ग का निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था जांची
--मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी एवं सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह के अलावा मुजफ्फरनगर के डीएम और एसएसपी भी साथ रहे
-- मुजफ्फरनगर जनपद में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कई स्थानों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं तैयारियों को परखा, संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर में हरिद्वार की ओर से आने वाली कांवड़ यात्रा-2025 को सकुशल सम्पन्न कराने, सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बुधवार 2 जुलाई को मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक , भानु भास्कर ने मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी, सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह, मुजफ्फरनगर के डीएम उमेश मिश्रा व एसएसपी संजय कुमार वर्मा और अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारीयों के साथ मुजफ्फरनगर में पड़ने वाले कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा हेतु की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एडीजी जोन द्वारा सर्वप्रथम अन्तर्राज्यीय उत्तराखण्ड- पुरकाजी बार्डर का निरीक्षण किया।भूराहेडी चैक पोस्ट से वह कस्बा पुरकाजी के मुख्य रोड से होते हुए निरीक्षण करते हुए पुरकाजी गंग नहर पटरी पर पहुंचे और कम्हेड़ा, सीकरी आदि गांव का निरीक्षण किया। यहां से कावड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए एडीजी भानु भास्कर और समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शिव चौक आदि महत्पवूर्ण स्थानों पर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एडीजी मेरठ जोन द्वारा कांवड़ मार्ग पर सीसीटीवी कैमरों की उपलब्धता एवं उनकी दशा व दिशा, चेतावनी एव॔ सांकेतिक बोर्ड, झाडियों की साफ सफाई, कांवड़ मार्ग में गड्डे व मरम्मत कार्य, लाइट व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई, कांवड़ शिविरों के स्थान, बेरिकेडिंग, मेडिकल कैंप एव॔ एंबुलेंस हेतु चिन्हित स्थानों आदि पर विस्तृत विचार करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।इसके पश्चात एडीजी मेरठ जोन द्वारा शिव चौक, रुड़की रोड, सिटी सेन्टर, मिनाक्षी चौक आदि स्थानों पर सभी पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर देववृत वाजपेई सहित अन्य पुलिस अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment