कवयित्री अनामिका जैन अम्बर का नया गीत रिलीज

अब कन्हैया की बारी....

मेरठ।यूपी के चुनावों से ठीक पहले यूपी में बाबा गीत गाकर चुनावों के दुंदुभी बाजों को नया स्वर दे कर चुनावी माहौल योगी आदित्यनाथ के पक्ष में करने वाली प्रसिद्ध कवयित्री डॉ अनामिका जैन अम्बर ने अब लोकसभा चुनावों से पहले अपना नया गीत "अब कन्हैया की बारी..." लॉन्च किया है।

गीत के बोल हैं "राम खो मिल गई राम की अटारी, अब कन्हैया की बारी/कर लो मथुरा की मिलके तैयारी/अब कन्हैया की बारी" 

आज जैसे ही ये गीत अनामिका के यूट्यूब और फेसबुक पेज से रिलीज हुआ तो लोगों ने हाथोंहाथ लिया। गौर हो आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी भी है ऐसे में अयोध्या के बाद अब मथुरा की तैयारियों के लिए दस्तक देता ये गीत खुद में एक बड़े युद्ध का शंखनाद है।

कवयित्री के पति एवं वीर रस के प्रख्यात कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा की "काई के हर हरे दाग को धो रहा है/देश मेरा फिर से भगवा हो रहा है।" उन्होंने कहा की भारत आज दोबारा विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसित है। अंग्रेजों की दासता वाले नाम इंडिया की जिन्न से भी जल्द भारत को मुक्ति मिलने वाली है। वर्षों से नासूर बने, लाखों हिंदुओं के रक्त से लतपथ अयोध्या मुद्दे को जिस शांति के साथ वर्तमान सरकार ने सुलझाया और भगवान श्री राम का भव्य मंदिर आज अयोध्या में खड़ा हुआ उसी तर्ज पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि और काशी में ज्ञानवापी मंदिर का निर्माण भी जल्द शुरू होगा।

अनामिका ने कहा की भारत की जनता उन्हें असीम स्नेह देती है। उनके हर गीत को कविता को देश सुनता है। उन्होंने कहा की मैनें कोई नया काम नहीं किया है बस भारत की जनता की भावनाओं को शब्द दिए हैं। हम जल्द से जल्द मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि पूर्णतः स्वाधीन देखना चाहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts