कृष्ण जन्माष्टमी ’ के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
मेरठ। वेस्ट एण्ड रोड स्थित गुरू तेग बहादुर पब्लिक स्कूल, में ‘ कृष्ण जन्माष्टमी ’ के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृष्ण जन्म से लेकर गीता उपदेश तक के सभी प्रसंगों को छात्र-छात्राओं ने मोहक रूप देकर जीवंत किया। दूसरी तरफ नन्हें मुन्नों बच्चों ने कृष्ण-राधा की लुभावनी पोषाक में सज-धजकर कृष्ण जीवन से संबधिंत भव्य दृश्यों को नटखट-नटखट कृष्ण कन्हैया, छोटी-छोटी गैया जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण में कृष्ण लीलाओं को साकार रूप देकर कृष्णमय बना दिया। रंगारंग कार्यक्रम में आकर्षक भाव भंगिमाओं की अनूठी छटा बिखरेते हुए वो किषना है, राधा तेरी चुनरी, राधा-राधा एवं अरे द्वारपालों जैसे दिल को छू लेने वाले नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियाँ बटोरी। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से कृष्ण जन्म व माखन चोरी के दृष्य को बड़े मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य डॉ. कर्मेन्द्र सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं व सहयोग करने वाले 'शिक्षकों की खूब प्रशसा की और बताया कि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव निःसंदेह सम्पूर्ण विष्व के लिए आनंद-मंगल का संदेश देता है।
No comments:
Post a Comment