गौ माताओं को सड़क दुर्घटना से बचाने हेतु एक नई सेवा प्रारंभ
मेरठ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर क्लब-60 व श्रीगंगा सड़क दुर्घटना से बचाने हेतु एक नई सेवा प्रारंभ की है। समिति के सचिव प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि सड़कों पर दौड़ते वाहनों से चोट खाकर अक्सर गउएं गम्भीर रूप से घायल हो जाती हैं | खास कर रात के अंधेरे में ऐसे हादसों की संख्या अधिक रहती है | अतः सड़कों पर घूमती या बैठी हुई गायों के गले में रिफ्लेक्टर की माला पहनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है | ताकि वाहन चालकों को वह दूर से दिखाई दे जाएं और गाय चोटिल न हों | गौरक्षा के इस अभियान में नगर निगम के पशु कल्याण अधिकारी व पशुपालन विभाग सहित सभी गौ सेवकों से सक्रिय सहयोग देने की अपील की गई है | इच्छुक व्यक्ति अंधेरे में चमकने वाला गौ रक्षा कवच एच-7 शास्त्री नगर स्थित पूजा सामग्री भंडार से लागत मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं | इस अभियान में क्लब 60 के संस्थापक महेश रस्तोगी, नवीन चंद्र अग्रवाल तथा हरि विश्नोई सहित,पुष्पा देवी आकाश अग्रवाल,देवेंद्र त्यागी व आशु मित्तल आदि सहयोग प्रदान कर रहे हैं |
No comments:
Post a Comment